scriptपुरी जाने वालों के लिए है खुशखबरी…जानें क्या है खास | Indian Railway Start Special Trains for Jagannath Puri Railway Station | Patrika News

पुरी जाने वालों के लिए है खुशखबरी…जानें क्या है खास

locationहोशंगाबादPublished: Dec 26, 2017 03:42:15 pm

Submitted by:

sandeep nayak

हबीबगंज से पुरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, हबीबगंज से चलकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन।
 

Indian Railway Start Special Trains for Jagannath Puri Railway Station

Indian Railway Start Special Trains for Jagannath Puri Railway Station

इटारसी। भारत के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ ‘पुरीÓ का दर्शन अब श्रद्धालु और भी आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। हबीबगंज से चलकर हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। जिससे इन छोटे शहरों में रहने वाले श्रद्धालु भी पुरी की यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने हबीबगंज-पुरी स्पेशल ट्रेन का मार्च २०१८ तक का टाइम टेबिल घोषित किया है। पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबिल घोषित किया गया है। ट्रेन में चार जनरल, १० स्लीपर और दो एसी कोच रहेेगे।
कब-कहां पहुंचेगी ट्रेन
स्पेशल ट्रेन हबीबगंज से सुबह 7.20 बजे चलकर, 8.18 बजे होशंगाबाद, इटारसी 8.55 बजे, पिपरिया 10.13 बजे, नरसिंहपुर 11.13 बजे, जबलपुर दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर पड़ाव
हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी साउथ, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर , रायगढ़, झाड़सुगुड़ा रोड, संभलपुर सिटी, अंगुल, तालचेर रोड, धेनकनाल, भुवनेश्वर, खुर्दारोड, पुरी।
01661 हबीबगंज पुरी एक्सप्रेस
दिन : मंगलवार
जनवरी : 2-9-16-23-30
फरवरी : 6-13-20-27
मार्च : 6-13-20-27
01662 पुरी हबीबगंज एक्सप्रेस
दिन : बुधवार
जनवरी : 3-10-17-24-31
फरवरी : 7-14-21-28
मार्च : 7-14-21-28
रेलवे ट्रैक के मेंटनेंस के कारण रद्द रहेंगी ट्रेनें
इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के कुछ स्थानों पर ट्रैक मेंटनेंस का काम चल रहा है। जिसके कारण रेल यातायात बाधित रहेगा। रेलवे ने रेल यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया है। पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि 51673 इटारसी – सतना पैसेंजर 1 जनवरी से 31 जनवरी 2018 तक निरस्त रहेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 51671-51672 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर को सभी स्टेशनों पर हाल्ट दिया गया है। 51674 सतना-इटारसी पैसेंजर, 51767 कटनी-सतना पैसेंजर, 51768 सतना-कटनी पैसेंजर, 11701 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 1 जनवरी से २9 जनवरी तक निरस्त रहेगी। 11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, 2 जनवरी से 30 जनवरी तक निरस्त रहेगी। 51608 गुना-बीना पैसेंजर को 1 जनवरी से 31 जनवरी तक रद्द किया गया है। 51609 बीना-गुना पैसेंजर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो