script

BREAKING जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

locationहोशंगाबादPublished: Sep 19, 2018 11:19:41 am

Submitted by:

sandeep nayak

चार ट्रेनें निरस्त, दो आंशिक निरस्त और चार ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाएगी रेलवे

Many trains run for months, all the efforts of the railway run over time fail

Many trains run for months, all the efforts of the railway run over time fail

इटारसी। हबीबगंज-इटारसी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। पवारखेड़ा स्टेशन यार्ड का सुधार कार्य 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि पवारखेड़ा में नॉन इंटरलॉकिंग काम होगा। जिससे कुछ ट्रेनों को निरस्त, आंशिक निरस्त और परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त :
जानकारी के अनुसार 51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक, 51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक। वहीं 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक, 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें आंशिक निरस्त
59385 इंदौर-भंडारकुंड पंचवेली पैसेंजर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, 59386 भंडारकुंड-इंदौर पंचवेली 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक इटारसी-इंदौर-इटारसी के बीच निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी ये ट्रेनें
11072-11071 कामायनी एक्सप्रेस 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया-कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर, 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक, परिवर्तित मार्ग वाया-कानपुर-ओहान-जबलपुर-इटारसी होकर, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-जबलपुर-ओहान-कानपुर होकर चलेगी।
वहीं इंदौर से छिंदवाड़ा के लिए पैंचवली पैसेंजर दोपहर 1 बजे इंदौर से चलकर रात 8.30 बजे इटारसी पहुंचती है। वहीं भोपाल के रास्ते से जाने वाली ट्रेन नंबर 11072, 12541, 11071 ,12542 को इटारसी जबलपुर कटनी के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है।
पैंचवली के यात्रियों को कराने होंगे रिजर्वेशन कैंसिल
पैंचवली पैसेंजर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने रिजर्वेशन कैंसिल करना होगा। छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए एक अकेली ट्रेन चलती है। इस ट्रेन को इटारसी से आगे रद्द करने से भोपाल और इंदौर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को इटारसी से आगे का सफर करने के लिए परेशानी होगी।
यह ट्रेनें रहेगी रद्द
ट्रेन नंबर ट्रेन कब से कब तक रद्द
51827 इटारसी झांसी पैसेंजर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर
51828 झांसी इटारसी पैसेंजर 25 सितंबर से 1 अक्टूबर
12061 हबीबगंज जबलपुर एक्स. 28 सिंतबर से 1 अक्टूबर
12062 जबलपुर हबीबगंज एक्स. 28 सिंतबर से 1 अक्टूबर
59385 इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर 26 सितंबर से 2 अक्टूबर
59386 छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर 25 सितंबर 1 अक्टूबर

ट्रेंडिंग वीडियो