scriptजबलपुर से इंदौर के बीच चलेगी सिंगल ट्रिप ट्रेन | Indian Railways Time Table Indian Railway New Trains Timing Schedule | Patrika News

जबलपुर से इंदौर के बीच चलेगी सिंगल ट्रिप ट्रेन

locationहोशंगाबादPublished: Mar 13, 2018 06:59:26 pm

Submitted by:

sandeep nayak

१७ मार्च से चलने वाली ट्रेन का इटारसी में दिया रेल विभाग ने हॉल्ट

There is no Summer Special Trains stapage

There is no Summer Special Trains stapage

इटारसी। जबलपुर से इंदौर के लिए रेलवे ने सिंगल ट्रिप में ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह टे्रन 17 मार्च को सिंगल ट्रिप के लिए जबलपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन ०२१८२ जबलपुर-इंदौर सुपरफास्ट के तौर पर चलेगी। इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए लाभ होगा।
कहां कितने बजे पहुंचेगी टे्रन
जबलपुर- सुबह 11 बजे
श्रीधाम- सुबह 11.४८ बजे
नरसिंहपुर– दोपहर 1२.१८ बजे
गाडरवारा- दोपहर 1२.५० बजे
पिपरिया-दोपहर ०१.०८ बजे
इटारसी- दोपहर 3 बजे
होशंगाबाद- दोपहर ३.४० बजे
हबीबगंज- शाम 5 बजे
बैरागढ़- शाम ५.२५ बजे
सीहोर- शाम ५.४८ बजे
शुजालपुर- शाम ६.२८ बजे
बेरछा- शाम ७.०८ बजे
मक्सी- रात ७.२३ बजे
देवास- रात ८.०८ बजे
इंदौर- रात ९.२० बजे
सिंगल ट्रिप रहेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन सिंगल ट्रिप में चलेगी। इससे यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
गुंजन गुप्ता, सीपीआरओ जबलपुर

राजकोट एक्सप्रेस का मंडीबामोरा में हाल्ट
इटारसी. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने राजकोट एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि में बढ़ोतरी कर दी है। भोपाल रेल मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि 15 अपै्रल से 15 अक्टूबर 2018 तक गाड़ी संख्या 11466-11465 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस का मंडीबामोरा स्टेशन एवं 27 मार्च से 27 सितंबर 2018 तक गाड़ी संख्या 22111-22112 नागपुर-भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस का टिमरनी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक हाल्ट बढ़ा दिया है। इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए लाभ होगा।
कब-कहां रुकेगी ट्रेन : जबलपुर से सोमनाथ जाने वाली ११४६६ राजकोट एक्सप्रेस शाम ४.32 बजे मंडीबामोरा पहुंचेगी। यहां से ट्रेन ०४.34 बजे चलेगी। वहीं सोमनाथ से जबलपुर जाने वाली 11465 राजकोट एक्सपे्रस सुबह 10.18 बजे पहुंचकर 10.20 बजे मंडीबामोरा से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा भुसावल से नागपुर जाने वाली २२१११ इंटरसिटी एक्सपे्रस टिमरनी स्टेशन पर सुबह 9.07 बजे पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 9.08 बजे चलेगी। नागपुर से भुसावल जाने वाली २२११२ इंटरसिटी एक्सपे्रस दोपहर ०१.41 बजे टिमरनी पहुंचेगी। यहां से ०१.42 बजे प्रस्थान करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो