scriptबेटियों की चाहत फिर भी कम हो रहा लिंगानुपात, पढ़ें पूरी खबर | International Day of the Girl Child | Patrika News

बेटियों की चाहत फिर भी कम हो रहा लिंगानुपात, पढ़ें पूरी खबर

locationहोशंगाबादPublished: Oct 11, 2018 03:31:55 pm

Submitted by:

poonam soni

इंटरनेशनल-डे ऑफ गर्ल चाइल्ड

Girl Child

girl child

होशंगाबाद। बेटियों की चाहत के चलते जिले में लड़कियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हलांकि लड़कियों के मुकाबले लड़के ज्यादा जन्म ले रहे हैं। जिस कारण लिंगानुपात कम हो रहा है। 2017 और 2018 में अगस्त माह तक की बात करें तो प्रति माह संख्या के हिसाब से लड़कियां की संख्ख्या लगातार बढ़ी है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में पिछले साल 5710 बच्चों ने जन्म लिया, जिसमें सबसे ज्यादा 2973 बेटे व 2737 बेटियों ने जन्म लिया। 2018 में आठ महीनों में 2196 बच्चों ने जन्म्म लिया जिसमें 1194 लड़के व 1002 लड़कियों ने जन्म लिया। आज ऐसे कई माता-पिता हैं जिन्हे बेटों से ज्यादा बेटियों के जन्म होने पर खुशी मिलती है।

बेटों से अच्छी होती हैं बेटियां


बनखेड़ी स्थित गर्धा गांव के निवासी पटेल परिवार की छह बेटियां हैं। बुधवार को संजू पटेल की पत्नी गीता पटेल ने जिला अस्पताल में एक और बेटी को जन्म दिया। गीता के पति संजू का कहना है कि बेटों से अच्छी बेटियां होती हैं क्योंकि किस्मत वालों को ही भगवान बेटियां देता है उनकी बड़ी बेटी संजू 12 साल की है। संजू किसानी में भी पिता का साथ देती है।
————————-
ये रहे आकड़े

वर्ष-2017-18
माह- लड़का- लड़की

अप्रैल- 199-170
मई- 215-204

जून- 203-214
जुलाई- 237-217

अगस्त- 270-223
सितंबर- 282-248

अक्टूबर- 260-237
नबंवर- 260-265

दिसंबर- 268-234
जनवरी- २४६-२२३

फरवरी- २५३-२२९
मार्च- २९२-२७३

वर्ष-२०१८ से अगस्त तक
माह- लड़का-लड़की
अप्रैल- २१२-१७०
मई- २५८-२००

जून- २२३-२२४
जुलाई- २२२-१८८

अगस्त- २७९-२२०
—————

इनका कहना है….
महिलाओं में बेटा से ज्यादा बेटियों को लेकर खुशी होती है। ज्यादातर लोगों के लिए बच्चों से प्रेम होता है चाहे वे बेटा हो या बेटी। बेटियों को लेकर शिक्षित लोगों में जागरूकता तो आ रही है। बालिकाओं को लेकर कोई चेकअप नहीं कराता है।
डॉ. सपना वेश, स्त्री रोग विशेषज्ञ

ट्रेंडिंग वीडियो