scriptअंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस वन विभाग ने निकाली रैली | International Tiger Day | Patrika News
होशंगाबाद

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस वन विभाग ने निकाली रैली

हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। वन
प्रशिक्षण शाला प्रशिक्षणार्थियों एवं कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गो
से बाघ संरक्षण संदेश लगे बैनर लेकर रैली निकाली। कन्या शाला में हुई प्रतियोगिताएं

होशंगाबादJul 30, 2017 / 09:31 pm

Shakeel Niyazi

p

p


पिपरिया/पचमढ़ी
हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया। वन प्रशिक्षण शाला प्रशिक्षणार्थियों एवं कर्मचारियों ने शहर के प्रमुख मार्गो से बाघ संरक्षण संदेश लगे बैनर लेकर रैली निकाली।

वन विभाग ने अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस पर सडक़ पर रैली निकाल दुर्लभ बाघों के संरक्षण और संबद्र्धन का संकल्प लिया वही नागरिकों को भी जागरुकता का संदेश दिया। नशनल पार्क सहायक संचालक संजीव शर्मा ने बताया कि सन 2010 से २९ july को हर साल विश्व बाघ संरक्षण दिवस मनाया जाता है। सेंट पिट्सवर्ग में सबसे पहले बाघों के संरक्षण पर यह आयोजन प्रारंभ किया गया था जिसे अब पूरे विश्व में एक ही दिन मनाया जाता है।

बाघ राष्ट्रीय पहचान है इसके संरक्षण के लिए सभी को जागरुक रहना होगा। रैली ने गांधी चौक,बस स्टैंड होते हुए प्रशिक्षण शाला पहुंची। रैली में रेंजर विलास डोंगरे, सुरेश गोस्वामी, डिप्टी रेंजर कैलाश कटारे,मनीष मेहरा, राकेश पटेल, अरुण मेहरा आदि वन कर्मी शामिल रहे। प्रशिक्षण संस्थान में स्कूली विद्यार्थियों के लिए चित्रकला,निबंध आदि प्रतियोगिताओं में शामिल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


शासकीय कन्या शाला में हुई प्रतियोगिताएं
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस शासकीय कन्या उमावि में ईको क्लब के तत्वावधान में मनाया गया। इस मौके पर प्रश्र मंच,परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीम एबीसी ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्रमंत्र में सी टीम ने प्रथम, बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डीएस बडग़ोती, शिक्षिका वीणा अग्रवाल,कविता कन्नौजिया ने छात्राओं को संबोधित कर बाघ संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इको क्लब प्रभारी निहारिका शिवकर ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला अंतम प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो