scriptविस चुनाव: अचार सहिता में वाहनों की छरपकड़ अभियान जोरो पर | Invoice of 63.50 lakhs, 733 warranty sent to jail | Patrika News

विस चुनाव: अचार सहिता में वाहनों की छरपकड़ अभियान जोरो पर

locationहोशंगाबादPublished: Nov 19, 2018 03:57:33 pm

Submitted by:

poonam soni

वाहनों पर 63.50 लाख के चालान, 733 वारंटी भेजे जेल

checing

विस चुनाव: अचार सहिता में वाहनों की छरपकड़ अभियान जोरो पर

होशंगाबाद. जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के तहत विशेष अभियान चलाकर 11 हजार 127 वाहनों पर 63 लाख 50 हजार 450 रुपए का चालान बनाए। नेताओं व रसूखदारों के 1737 वाहनों से हूटर-सायरन, सर्च लाइट आदि हटवाए गए। 733 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई 1 जून 2018 से लेकर 11 नवंबर 2018 तक हुई है। जिले के सभी थानों में अभियान लगातार जारी है।

733 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार : जिले में पुलिस ने आईपीसी व माइनर एक्ट के तहत फरार चल रहे 733 वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। इसमेें शारीरिक चोट के 163, संपत्ति नुकसान संबंधि 119, महिलाओं के 33, अन्य आईपीसी के 105, सड़क दुर्घटना के 101, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एवं आबकारी एक्ट के 43, वाइल्ड लाइफ, वन्य सुरक्षा संरक्षण अधिनियम के 5, बिजली के 26, एनआईए के 75 व अन्य माइनर एक्ट के 63 प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ की गई है।
&चुनाव आचार संहिता के कड़ाई से पालन व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ ही वाहनों की चैकिंग कर चालानी कार्रवाई की है।
-अरविंद सक्सेना, एसपी होशंगाबाद

पुलिस ने ये की वाहनों पर कार्रवाई
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक करीब छह माह में पुलिस ने वाहनों की चैकिंग कर 11 हजार 127 प्रकरण बनाए। इसमें 63 लाख 50 हजार 450 रुपए का चालान वसूला गया। इसमें रसूखदारों व नेताओं के वाहनों से 51 हूटर सायरन हटाए हटाकर 52 हजार 500 रुपए का चालान ठोंका गया। सर्च लाइट के 680 प्रकरण बनाकर 3 लाख 42 हजार रुपए वसूले गए। वाहनों के गलत नंबर प्लेट और झंडे हटाकर 1 हजार 6 प्रकरणों में 5 लाख 26 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया। नियमों के उल्लंघन के 9 हजार 390 अन्य प्रकरणों 54 लाख 29 हजार 790 रुपए का जुर्माना किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो