scriptशिक्षकों को दिया सम्मान पत्र | itarsi latet hindi news | Patrika News

शिक्षकों को दिया सम्मान पत्र

locationहोशंगाबादPublished: Sep 22, 2018 12:27:09 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

90 प्रतिशत से परिणाम देने पर मिला सम्मान

itarsi latet hindi news

teachers

इटारसी. एकलव्य विद्यालय केसला भरगदा में केसला ब्लॉक के जनजातिय कार्य विभाग के हायर सेकंडरी स्कूल और हाई स्कूल परीक्षा में 90त्न और उससे अधिक परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षकों का सम्मान संभागीय उपायुक्त जनजातिय कार्य विभाग जेपी यादव द्वारा प्रशंसा पत्र देकर किया गया। केसला ब्लॉक में संचालित स्कूलों ने इस बार हाई स्कूल परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में 30त्न की वृद्धि की है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त यादव ने कहा कि हर साल प्राचार्य गणों का सम्मान होता है, किंतु शिक्षक जो वास्तविक रूप में मेहनत करने वाले होते हैं वे सम्मान से वंचित हो जाते हैं, आज का सम्मान कार्यक्रम एक नई पहल है इससे शिक्षकों में प्रेरणा और उत्साह जागृत होगा। उन्होंने कहा कि आज गुणवत्ता युक्त शिक्षा की जरूरत है। मार्कशीट के नंबर आगे काम नहीं आते फिर भी उनके अपने मायने है। अब विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा जेईई , नीट, क्लेट के लिए तैयार किया जाना चाहिए। शिक्षकों और बच्चों की मेहनत से गत परीक्षा में संभाग के सरकारी स्कूलों से 108 बच्चों ने जेईई और 20 बच्चों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की जो प्रदेश में उल्लेखनीय हैं। आगे ओर भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हो सकें इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को अपने शायराना अंदाज में कहा कि ‘कदम ऐसे चलो की निशां बन जाए, काम ऐसे करो कि पहचान बन जाए, जिंदगी तो जी लेते हैं सभी, पर ऐसे जिओ की मिसाल बन जाएÓ। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 167 शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर आज
तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा शिक्षक कल्याण संगठन के सहयोग से आज विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर शासकीय माध्यमिक शाला मिशनखेड़ा में संपन्न होगा। शिविर में न्यायाधीश सपना पोर्ते द्वारा बच्चों को कानून के संबंध में बताया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो