scriptसफाई के मामले में इटारसी रेलवे स्टेशन 221 नंबर पर, जानें कितना सुधार हुआ | Itarsi railway station number 221 in terms of cleanliness | Patrika News

सफाई के मामले में इटारसी रेलवे स्टेशन 221 नंबर पर, जानें कितना सुधार हुआ

locationहोशंगाबादPublished: Oct 03, 2019 12:47:18 pm

Submitted by:

Rahul Saran

स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की सूची जारी

indian railways

Indian Railways: कश्मीर में रोज लाखों का नुकसान झेल रही रेलवे!

होशंगाबाद/भारतीय रेलवे ने बुधवार शाम को स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की सूची जारी की है। जिसमें संभाग के इटारसी और होशंगाबाद स्टेशन एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए हैं। जिससे स्टेशनों पर होने वाली सफाई की हकीकत सामने आ गई है। रैंकिंग रेलवे ने सर्वे में शामिल बिंदु के आधार पर दी है।
यह मिली रैंकिंग : सूची में इटारसी जंक्शन को 221 वां और होशंगाबाद को 575 वां स्थान मिला है। इटारसी की पिछले रैंकिंग 379 थी। वहीं पिपरिया को 571 वां और बैतूल को नागपुर डिवीजन में होने के बावजूद 36 वां स्थान मिला है। जनसपंर्क अधिकारी आइए सिद्दकी ने बताया स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत सर्वेक्षण की सूची जारी हुई है। हर स्टेशन को स्वच्छता व यात्री फीड बैक के आधार पर नंबर मिला है। जिसका जैसा प्रदर्शन रहा उसे वैसी रैंक मिली होगी। जो स्टेशन पीछे रहे हैं उन्हें और सुधार करना चाहिए।

यह मिले नंबर
इटारसी – 764.30 अंक
होशंगाबाद – 526.57 अंक
बैतूल – 841.4 अंक
पिपरिया – 531.25 अंक
इन पर हुई मार्किंग
पार्किंग एरिया
मुख्य प्रवेश द्वार
वेटिंग एरिया
फुट ओवर ब्रिज
टिकट काउंटर
बैठने के स्थान
वेंडर एरिया
ट्रेक सफाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो