script

राधा-कृष्ण बने छात्र-छात्राओं के साथ मनाया जन्माष्टमी

locationहोशंगाबादPublished: Sep 02, 2018 04:41:54 pm

Submitted by:

sandeep nayak

बाल कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति

janmashtami-celebrated

राधा-कृष्ण बने छात्र-छात्राओं के साथ मनाया जन्माष्टमी

इटारसी. प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी के पूर्व कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। स्कूल प्राथमिक विभाग द्वारा कृष्ण जमोत्सव अत्यंत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बच्चे विशेष तौर पर कृष्ण व राधा के वेश में स्कूल आए थे। छात्र-छात्राओं ने कृष्ण के गीत व भजन प्रस्तुत किये। इस मौके पर दही हांडी प्रतियोगिता हुई। माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया। प्राचार्य सीसिलिया रोसमैरी राइली ने कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में बच्चों को बताया।
बाल कलाकारों ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति
इटारसी. ग्राम कांदई कलां में मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा विमला एजुकेशन एवं सांस्कृतिक हाल का उद्घाटन किया गया। सोसायटी द्वारा हाल का उपयोग वर्ष भर बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया जायेगा। समाजसेविका स्व. विमला मेहरा की प्रथम पुण्यतिथि पर बच्चों की निशुल्क कोचिंग एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विमला एजुकेशन एवं सांस्कृतिक हाल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सचिन खुशबू, सोनिया, रूपरेश, रीया, हेमवती, निकिता, सुहानी, अजीत, मीनाक्षी, अभय ने आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अजय मेहरा, कुलदीप राय, जियालाल मर्सकोले, गणेश परते, जागेश, गोविंद सहित अन्य मौजूद थे।
बच्चे बने राधा कृष्ण, मनाई जन्माष्टमी
इटारसी. मां नर्मदा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चे राधा कृष्ण बनकर आये। भगवान की आकर्षक झांकी झूले पर सजाई गई। बच्चों ने स्कूल स्टॉफ के साथ मिलकर समूह नृत्य किया। राधा कृष्ण की वेशभूषा में बच्चे बड़े ही मनमोहक और आकर्षक लग रहे थे। इस आयोजन से सभी बच्चे बहुत खुश थे। राषि का राधा नृत्य बहुत ही मनमोहक था। बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधाजी की लीलाओं एवं उनसे सबंधित अन्य जानकारी भी दी। इस अवसर पर स्कूल संचालिका अनिता दीपक अग्रवाल, प्राचार्य आशीष झांझोट, विनिता राज एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
रक्षा बेटी पर्व पर लिया रक्षा का संकल्प
इटारसी. रक्षा बेटी पर्व, राष्ट्रीय पोषण माह और मातृ वंदना सप्ताह के तहत वार्ड १८ केे ३९, ८५, १३२ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ.संजय गुप्ता, प्रदीप दुबे, रविशंकर, विनायक दुबे, शशिकला लाखे को बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान परियोजना अधिकारी शाहीन खान, पर्यवेक्षक सीमा मेहरा, पूनम मौर्य, ईसीसीई कोर्डिनेटर हिना खान, अटल बाल पालक करुणा तिवारी मौजूद थीं।
रैली निकालकर दी गई पोषण आहार की जानकारी
इटारसी. वार्ड 24 केन्द्र 75, 48 में 1 सितम्बर शनिवार को रैली का आयोजन किया गया। रैली निकालकर लोगों को पोषण आहार की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर से पोषण आहार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान अटल बाल पालक सीमा भदौरिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साथ महिलाओं व बच्चों ने रैली निकाली।

ट्रेंडिंग वीडियो