scriptकिचन क्वीन प्रतियोगिता में बनाई रेसीपी | Kitchen queen contest | Patrika News
होशंगाबाद

किचन क्वीन प्रतियोगिता में बनाई रेसीपी

सिंधी समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

होशंगाबादSep 16, 2018 / 11:41 pm

sandeep nayak

Kitchen queen contest

किचन क्वीन प्रतियोगिता में बनाई रेसीपी

इटारसी. सिंधु विकास समिति के तत्वावधान सिंधु भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिंधी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोटीवेशन स्पीकर आनंद साबधाणी व अन्य अतिथि सिंधी चेअर लर्निंग एंड ट्रांसलेशन दिल्ली के जयेश शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम में उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में आनंद पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सिंधी बोली नाटक का मंचन किया गया और सिंधी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। लक्ष्य चेलानी द्वारा केरल त्रासदी पर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष मोहनलाल चेलानी, समाज अध्यक्ष मोहनलाल मोरवानी, धर्मदास मिहानी, गोपालदास शिवदासानी, समिति अध्यक्ष विजय पाल मनवानी, प्रकाश मोटवानी, सुरेश नंदवानी, बसंत लालवानी, अशोक गुरबानी, रवि बिजलानी, जगदीश आहूजा, किशनचंदवानी, श्रीचंद चावला, जय चेलानी, सुरेश नवलानी, श्रीचंद खुरानी, नरेश मेघानी भी उपस्थित रहे ।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान किचन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें महिलाओं से रेसेपी बनाकर बुलवाई गई थी। इनमें से 11 रेसेपी चुनी गई। जिसमें शालिनी नवलानी, रीटा चेलानी, मंजूला लवानी, कोमल मेघानी, सुमन शिवदासानी, हर्षा सोनी, प्रिया मोरवानी, किरण बिजलानी, गरिमा बिजलानी, राजकुमारी बिजलानी, ऊषा जेठवानी को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इनका हुआ सम्मान स्नातक – स्नातक में रेश्मा बखरानी, सोनम पंजवानी, वर्षा पंजवानी, संध्या चावला, नेहा देवानी, राम तेजवानी, कक्षा बारहवीं में अंजली सिद्धवानी, लवीशा गुरबानी, दिव्या सिंगवानी, खुशबू देवानी, खुशबू साजवानी, सुनील देवानी, समीर बिजलानी, कक्षा दसवीं में रोहित वसानी, सपना गजवानी, कमल गजवानी, यश लालवानी, यशस्वी गेलानी, रितिक पंजवानी, विपाशा शिवदासानी, ओम मेघानी, मोहित मोरवानी, अभिषेक वलेचानी, कक्षा नवमीं में हर्षित चावला, दुरन लालवानी, संजना गजवानी, कक्षा ग्यारहवीं में तरुण लालवानी, मयूर वसानी, सेजल मनवानी को सम्मानित किया। मानव सेवा के लिए हरिओम संस्था को सम्मानित किया गया। इसके लिए मनोज सारन और गोपाल सिद्धवानी पुरस्कृत हुए। यह संस्था कमजोर वर्ग के परिवार में मृत्यु होने परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए मदद करती है साथ ही लावारिश शवों का भी अंतिम कराने के लिए मदद करती है।

Home / Hoshangabad / किचन क्वीन प्रतियोगिता में बनाई रेसीपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो