scriptपटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसा – सात घंटे की देरी से इटारसी पहुंची कुशीनगर एक्सप्रेस | Kushinagar Express arrived seven hours late Itarsi | Patrika News

पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसा – सात घंटे की देरी से इटारसी पहुंची कुशीनगर एक्सप्रेस

locationहोशंगाबादPublished: Nov 21, 2016 05:33:00 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

 पुखराया में पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने के कारण कुशीनगर
एक्सप्रेस और गोरखपुर एलटीटी सुपर फास्ट ट्रेन निर्धारित समय से घंटों लेट
इटारसी पहुंची।

 Kushinagar Express

Kushinagar Express


इटारसी।
पुखराया में पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने के कारण कुशीनगर एक्सप्रेस और गोरखपुर एलटीटी सुपर फास्ट ट्रेन निर्धारित समय से घंटों लेट इटारसी पहुंची। 12541 गोरखपुर-एलटीटी सुपर अपने समय दोपहर 3.20 बजे से तीन घंटे की देरी से चल रही थी। 11016 गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस अपने समय दोपहर 1.40 बजे से सात घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को परेशानी हुई।

सुविधा
एक्सप्रेस
इंजन फेल

बैंगलोर से जयनगर जा रही सुविधा एक्सप्रेस का इटारसी स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। ट्रेन बैंगलोर से चलकर सुबह 11.25 बजे इटारसी स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन का इंजन खराब होने के बाद दूसरा इंजन लगाकर रवाना किया गया। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई थी।
स्टेशन प्रबंधक वॉयएस बघेल ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई 82532 बैंगलोर-जयनगर सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन में इंजन बदलकर जैसे ही उसे रवाना किया किया गया, वैसे ही इंजन खराब हो गया बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को दोपहर १२ बजे रवाना किया गया। इंजन खराब होने से ट्रेन करीब आधा घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो