scriptस्वास्थ्य विभाग की लिपिक लक्ष्मी शर्मा दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाई | Laxmi Sharma, clerk of health department, caught taking bribe of two | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग की लिपिक लक्ष्मी शर्मा दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाई

locationहोशंगाबादPublished: Jan 13, 2020 09:28:14 pm

Submitted by:

sandeep nayak

– लोकायुक्त भोपाल की 10 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की, सुपरवाइजर से समयमान वेतनमान फिक्सेशन दिलाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

स्वास्थ्य विभाग की लिपिक लक्ष्मी शर्मा दो हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाई

हरदा. महिला लिपिक लक्ष्मी शर्मा (बीच में) के खिलाफ कार्रवाई करती लोकायुक्त की टीम।

हरदा. लोकायुक्त भोपाल की टीम ने सोमवार दोपहर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में स्थापना शाखा की महिला लिपिक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। लिपिक ने विभाग के ही एक कर्मचारी के समयमान वेतनमान की बकाया राशि के भुगतान के एवज में रुपए की मांग की थी। जिला अस्पताल में पदस्थ नॉन मेडिकल सुपरवाईजर सुरेंद्र चौधरी ने लोकायुक्त पुलिस को 7 जनवरी को शिकायत की थी कि लिपिक लक्ष्मी शर्मा उससे 2 हजार रुपए रिश्वत मांग रही है। चौधरी ने लोकायुक्त को शर्मा से मोबाइल पर हुई रिश्वत की मांग संबंधी बातचीत का ऑडियो भी दिया था। इसी के आधार पर लोकायुक्त की दस सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस में निरीक्षक नीलम पटवा, निरीक्षक संजय शुक्ला व निरीक्षक उमा कुशवाह सहित 10 सदस्यीय टीम दोपहर करीब २.३० बजे सीएमएचओ कार्यालय पहुंची। यहां फरियादी चौधरी को लिपिक शर्मा के पास 500 के दो तथा 100 के दस नोट (2000 रुपए) लेकर भेजा गया। शर्मा ने जैसे ही यह राशि ली, पहले से ताक में बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद टीम ने वहीं पर अन्य विभागीय कार्रवाई की। इधर, लिपिक के रिश्वत लेते पकड़ाने की खबर फैलते ही विभाग में सन्नाटा छा गया। अधिकारी, कर्मचारी एक-दूसरे से दबी जुबान में मामले से संबंधित बातें करते रहे।
चौधरी को बीते महीने हो चुका था भुगतान
फरियादी चौधरी ने बताया कि उन्होंने समयमान वेतनमान की राशि के फिक्सेशन के लिए आवेदन दिया था। कार्रवाई नहीं होने पर पहले उन्होंने सीएमएचओ को शिकायत की, लेकिन हुआ कुछ नहीं। इसके बाद कलेक्टर को शिकायत की गई। कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी व विभाग के अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर उन्हें 16 दिसंबर को 1 लाख 30 हजार471 रुपए का भुगतान हुआ था। इसके बाद से लिपिक लक्ष्मी शर्मा उनसे लगातार दो हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो