scriptलाइनमैन ने बिना पूछे टुगरिया फीडर पर बढ़ाया लोड, बार-बार फॉल्ट से भड़के जनप्रतिनिधि.. | Lineman raised the load on the Tugriya feeder without asking.. | Patrika News

लाइनमैन ने बिना पूछे टुगरिया फीडर पर बढ़ाया लोड, बार-बार फॉल्ट से भड़के जनप्रतिनिधि..

locationहोशंगाबादPublished: Jul 25, 2019 12:17:36 pm

Submitted by:

Rahul Saran

डीजीएम से मिलकर जताया विरोधलाइनमैन को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

hoshangabad, mpeb, lineman, showcause notice

hoshangabad, mpeb, lineman, showcause notice

होशंगाबाद। रंढाल की कुछ डीपी को वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लिए बिना ही एक लाइनमैन ने टुगरिया फीडर से जोड़ दिया था। यह डीपियां पहले तालनगरी फीडर से जुड़ी थीं। नई डीपियों का लोड बढऩे टुगरिया फीडर से जुड़े करीब आधा दर्जन गांवों में बार-बार फॉल्ट आने की समस्या बढ़ गई थी। इससे परेशान वहां के जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने बिजली विभाग जाकर विरोध जताया। जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद डीजीएम ने उनकी समस्या का निराकरण करते हुए लाइनमैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
—-
यह है मामला
बुधवार को अंधियारी, पर्रादेह, हासलपुर, खेड़ला, रंडाल से सरपंच कन्हैयालाल वर्मा, सरवन मीना, पूर्व सरपंच रामदास मीना, उपसरपंच राजेंद्र यादव, हासलपुर के राजेंद्र मीना डीजीएम समीर शर्मा से मिले। इन जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पहले से ही गांवों में केवल १० घंटे बिजली मिल रही है। उस पर लाइनमेन ने टुगरिया फीडर से कुछ और डीपियों को जोड़कर उसका लोड बढ़ा दिया है जिससे बार-बार बिजली गुल हो रही है। बिजली तारों में भी फॉल्ट हो रहे हैं। ग्रामीणों गर्मी से हालत खराब हो रही है।

शिकायत सुनी, नोटिस दिया
ग्रामीणों की समस्या लेकर बिजली विभाग पहुंचे जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर डीजीएम समीर शर्मा ने तत्काल ही एक्शन लिया। उन्होंने कर्मचारियों को टुगरिया फीडर पर पिछले दिनों अतिरिक्त जोड़ी गई डीपियों को वापस तालनगरी फीडर से जोडऩे के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मनमानी करने वाले लाइनमैन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।
—–
इनका कहना हैचार-पांच गांवों के जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल बिजली की समस्या लेकर आया था। उन्होंने जो समस्या बताई थी उसका हमने निराकरण करा दिया है। एक लाइनमैन को कारण बताओ को नोटिस भी दिया है।
समीर शर्मा, डीजीएम होशंगाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो