4 मदिरा समूह ई-टेंडर से दिए जाएंगे
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह Collector Neeraj Kumar Singh की अध्यक्षता में जिला निष्पादन समिति द्वारा जिले के 21 एकल मदिरा समूह (आरक्षित मूल्य 264,71.84,748 रूपये) में से 13 एकल मंदिरा समूह (135,13,08,321 रूपये) का नवीनीकरण आवेदन के माध्यम से तथा 4 मदिरा समूह (आरक्षित मूल्य 62,38, 73,314 रूपये) का लॉटरी के माध्यम से नवीनीकरण निष्पादित किया गया है।
शहर के अंदर हाइवे किनारे चल रही दुकानें
नर्मदा नगरी narmda city के अंदर से शराब दुकानों को बीते सालों में शिफ्ट कर बाहर किया गया, लेकिन ये दुकानें शहरी सीमा से जुड़े नजदीकी हाइवे के किनारों पर खोली गईं। जैसे माखननगर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने, इटारसी रोड पर नहर के पास दुकान चलने से एक्सीडेंट ज्यादा बढ़ गए हैं। दुकानों की दूरी बढऩे से अवैध शराब की तस्करी और खरीद-फरोख्त के धंधे में भी भारी इजाफा हो गया। हालत ये है कि शहर के अंदर मुख्य चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों के पास और रहवासी इलाकों में भी गली-मोहल्लों में भी जगह-जगह अवैध रूप से शराब बेची-खरीदी जा रही है। इससे शासन को भी भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।