महाशिवरात्रि विशेष : फलों के रस से करें महादेव का अभिषेक, जानें किस फल का क्या है महत्व
इस बार खास योग में मनेगी महाशिवरात्रि, शाही सवारी पर सवार होंगे महाकाल

होशंगाबाद। इस बार की महाशिवरात्रि खास संयोग में मनेगी। इस बार शिवरात्रि ? सिद्वी योग ? में मनाई जाएगी। आचार्य सोमेश परसांई ने बताया कि कर्ज से छुटकारा पाने वाले व्यक्ति के लिए यह अच्छी है, भगवान शिव का रात्रि जागरण कर अभिषेक करना चाहिए। साथ ही महाकाल का बिल्वपत्र, गन्ने के रस और नारियल के पानी से अभिषेक करना शुभ माना जाएगा।
महादेव शाही सवारी में सवार होकर करेंगे शहरभ्रमण
महाशिवरात्रि के दिन महाकाल शाही सवारी में शहर का भ्रमण करेंगे। उनकी बारात में निरमुखी अखाड़े, हाथी, बैंड, बाजा सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहेंगे। सेठानीघाट स्थित काले महादेव मंदिर गोल घाट में महादेव पर 5 फरवरी से उनके विवाह की तैयारियां शुरू हो हो रही हैं। जो 5 फरवरी से हल्दी कार्यक्रम से शुरू होकर 13 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन शाही सवारी तक चलेगा। इस दिन महादेव का शिवरात्रि पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
शिव अभिषेक का महत्व: रामकृष्ण विष्णु की स्तुति का महत्व, गणेश जी के तर्पण का महत्व और देवी की अर्चना का महत्व जितना महत्वपूर्ण है वैसे ही भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस, नारियल पानी से करने पर कई गुना महत्व होता है।
सिद्वी योग में मनेगी
इस बार शिवरात्रि सिद्वी योग में मनेगी। आचार्य सोमेश परसाई ने बताया कि कर्ज से छुटकारा पाने वाले व्यक्ति के लिए यह अच्छी है, भगवान शिव का रात्रि जागरण कर अभिषेक करना चाहिए। साथ ही महाकाल का बिल्वपत्र, गन्ने के रस और नारियल के पानी से अभिषेक करना शुभ माना जाएगा।
शिवलिंग प्रकार
मिट्टी शिवलिंग, नर्मदा स्वर शिवलिंग, पारा शिवलिंग, चांदी शिवलिंग, तांवे शिवलिंग, तारा मंडल शिवलिंग होते है।
इन रसों के अभिषेक का महत्व
दूध सिद्वी की प्राप्ति
दही- शांति की प्राप्ति
घी- वंश बृद्वि
शहद- रोगों का नाश, धन प्राप्ति
शक्कर- मेधा शक्ति , ज्ञान एवं पंचामृत सभी प्रकारके फल की प्राप्ति
फलों के रस लक्ष्मी की प्राप्ति
फूल, विलपत्त- प्रतिष्ठा राजयोग की प्राप्ति होती है।
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज