script

खुद के लापता होने की साजिश रचने वाला महेश्वर का व्यापारी पकड़ाया

locationहोशंगाबादPublished: Feb 22, 2020 02:27:56 pm

Submitted by:

sandeep nayak

– कर्जदारों से परेशान होकर तिरुपति बालाजी में परिवार सहित भाग गया था अमित

खुद के लापता होने की साजिश रचने वाला महेश्वर का व्यापारी पकड़ाया

पुलिस कंट्रोल रूम में परिवार के साथ अमित।

हरदा. गत 16 फरवरी को हंडिया से रहस्यमय ढंग से लापता हुए महेश्वर का करही निवासी व्यापारी अमित कुमरावत और उसके परिवार को पुलिस ने शनिवार को सिवनी मालवा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में व्यापारी ने लोगों से लिए कर्ज के कारण परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही। एसपी मनीष अग्रवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अमित कुमरावत गत 8 फरवरी को सिवनी मालवा में स्थित ससुराल में शादी कार्यक्रम में परिवार सहित गया था। 16 फरवरी को वह अपनी कार क्रमांक एमपी-09-सीडी-0640 से महेश्वर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान वह दोपहर 3.42 बजे टिमरनी में उसके जीजा मनोज रावत के घर गया था। जहां पर उसने मनोज के मोबाइल फोन से किसी से बात की थी और नंबर डिलीट कर दिया था। पुलिस ने मनोज से पूछताछ की तो उसने बताया कि अमित ने उनके मोबाइल से बात करके नंबर डिलीट किया था। पुलिस ने सायबर सेल से नंबर ट्रेस किया तो वह प्रशांत कुशवाह निवासी करही का निकला। जिसे परिवार के गुमने की जानकारी थी। वहीं उसकी लोकेशन बैंगलुरु में मिली। पूछताछ करने पर प्रशांत ने अमित की सही जानकारी दी थी। हंडिया पहुंचने के बाद अमित ने वहां पर कार खड़ी करके बस से इटारसी पहुंचा था। जहां से वह ट्रेन पकड़कर गुंटूर चला गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को अमित कुमरावत व उसकी पत्नी सुरभि, बेटी पीहू (7 वर्ष) एवं बेटा साहिल (4 माह) तिरुपति बालाजी के तिरुमाला शहर की गुरुडधारी धर्मशाला में रूका होने के बारे में पता चला। पुलिस टीम वहां पहुंचती उसके पहले की अमित 20 फरवरी को वहां से भाग निकला। पुलिस द्वारा उसका पीछा किए जाने की भनक लगते ही वह भागने की बजाय वापस सिवनी मालवा ससुराल आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हरदा थाने लाया गया। एसपी अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो