script

मकर संक्रांति से मलमास का समापन, शुरू होगें मांगलिक कार्य जानिए साल में कितने दिन होगें विवाह

locationहोशंगाबादPublished: Jan 12, 2019 11:44:27 am

Submitted by:

devendra awadhiya

17 जनवरी से 14 मार्च तक 27 दिन, फिर 15 अप्रैल से 11 जुलाई तक मुहूर्त

vivaah muhurt

मकर संक्रांति से मलमास का समापन, शुरू होगें मांगलिक कार्य जानिए साल में कितने दिन होगें विवाह

होशंगाबाद। नया साल के बाद अब मकर संक्राति के त्योहार का आगमन १५ जनवरी को होगा। इसके साथ ही मलमास का का समापन भी होगा और मांगलिक कार्य यानि विवाह मुहुर्त की शुरूआत होगी। विवाह मुहूर्त मकर संक्रांति के बाद 17 जनवरी से प्रारंभ होंगे। आगामी 15 मार्च से खरमास प्रारंभ होने तक कुल 27 दिन मुहूर्त रहेंगे, जबकि 15 अप्रैल से मुहूर्त फिर शुरू होंगे तो वे 11 जुलाई तक चलेंगे। इसके तीन माह बाद मुहूर्त 19 नवंबर से शुरू होते हुए १२ दिसंबर तक होगें। यानि साल में ९२ दिन मुहुर्त होगें।
इसी माह होलकाष्टक
मकर संक्रांति पर १५ जनवरी को मलमास का समापन होगा। आगामी 15 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास व इसी दौरान होलाष्टक रहने पर विवाह नहीं होंगे। एक माह के ब्रेक के बाद मुहूर्त फिर 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। इसके पूर्व नए वर्ष के पहले माह से 14 अप्रैल तक कुल 27 दिन मुहूर्त रहेंगे।
अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहुर्त
10 फरवरी को बसंत पंचमी, 7 मई को अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त रहेगा। विवाह के लिए ये दिन सर्वाधिक शुभ माने गए हैं। भड़ली नवमी 10 जुलाई को रहेगी। यह दिन भी अबूझ मुहूर्त वाला है, किंतु इस दिन भी विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। इसी तरह शुक्र के अस्त रहने से देवउठनी ग्यारस पर भी विवाह नहीं होंगे।
किस माह में कितने दिन होंगी शादियां
जनवरी- १७, १८, २२, ३१, तक १२ दिन
फरवरी- १, ८, १०, १३ से १५ तक ७ दिन
मार्च- २,३,७ से ९,१२ से १४ तक ८ दिन
अप्रैल- १५ से २६ तक १२ दिन
मई- १,२,६,७,८,१२,१४, १५, १७ से २१, २३, २८ से ३० तक १७ दिन
जून- ४,८,९ से १३, १५, १७, १९, २०, २४ से २६, ३० तक १५ दिन
जुलाई- ५ से ११ तक ७ दिन
नवंबर- १९ ो २४, २६ २८, ३० तक ९ दिन
दिसंबर- ५ से ७, ११ व १२ तक ५ दिन

ट्रेंडिंग वीडियो