scriptप्रथम चरण के पहले दिन 90 हजार लोगों को खिलाई गई मलेरिया की होम्योपैथी दवा | Malaria homeopathy medicine fed to 90 thousand people on first day of | Patrika News

प्रथम चरण के पहले दिन 90 हजार लोगों को खिलाई गई मलेरिया की होम्योपैथी दवा

locationहोशंगाबादPublished: Aug 04, 2019 08:52:11 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

जिले में दो चरणों में होगा मलेरिया निरोधक कार्यक्रम

In the last two years, there has been a reduction in hybrids, now it will be given the medicine of malaria

In the last two years, there has been a reduction in hybrids, now it will be given the medicine of malaria

होशंगाबाद
जिले के चिन्हित किए गए १२५ गांव में मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। अभियान दो चरणों में होगा। प्रथम चरण के पहले दिन शनिवार को जिला मुख्यालय समेत चिन्हित किए गए १२५ गांव के करीब ९० हजार लोगों को मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा खिलाई गई। जिला आयुष अधिकारी डा. गिरीराज व्यास व चिकित्सा अधिकारी डा. एके पुष्कर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी समेत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों को दवा खिलाई गई। इसके अलावा चिन्हित गांव के स्कूली बच्चों व घरों में जाकर लोगों को दवा खिलाई गई।
———
दो चरणों में कार्यक्रम-प्रथम चरण 3, 10 एवं 17 अगस्त तक चलेगा। द्वितीय चरण में 11, 18 एवं 25 सितंबर को रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को होयोपैथिक मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया आफ 200 की एक-एक खुराक जिसमें एक खुराक में 6 गोलियां खिलाई जायेगी।
प्रथम चरण के पहले दिन 90 हजार लोगों को खिलाई गई मलेरिया की होम्योपैथी दवा
जिले में दो चरणों में होगा मलेरिया निरोधक कार्यक्रम

प्रथम चरण के पहले दिन 90 हजार लोगों को खिलाई गई मलेरिया की होम्योपैथी दवा
जिले में दो चरणों में होगा मलेरिया निरोधक कार्यक्रम
होशंगाबाद
जिले के चिन्हित किए गए १२५ गांव में मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। अभियान दो चरणों में होगा। प्रथम चरण के पहले दिन शनिवार को जिला मुख्यालय समेत चिन्हित किए गए १२५ गांव के करीब ९० हजार लोगों को मलेरिया प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा खिलाई गई। जिला आयुष अधिकारी डा. गिरीराज व्यास व चिकित्सा अधिकारी डा. एके पुष्कर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी समेत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों को दवा खिलाई गई। इसके अलावा चिन्हित गांव के स्कूली बच्चों व घरों में जाकर लोगों को दवा खिलाई गई।
———
दो चरणों में कार्यक्रम-प्रथम चरण 3, 10 एवं 17 अगस्त तक चलेगा। द्वितीय चरण में 11, 18 एवं 25 सितंबर को रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को होयोपैथिक मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया आफ 200 की एक-एक खुराक जिसमें एक खुराक में 6 गोलियां खिलाई जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो