बारिश में करने जा रहे हैं ट्रेन का सफर, तो जरा ध्यान दें
बारिश के चलते घंटों देरी से पहुंची एक दर्जन ट्रेन

इटारसी। मानसून की आमद रेलवे यात्रियों पर भारी पडऩे लगी है। मानसून के आगमन के बाद से ही लगातार हो रही बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। सुरक्षा के हिसाब से भी कई जगह ट्रेक पर कॉशन आर्डर होने से भी ट्रेनों की रफ्तार कम करना पड़ी है। यहीं कारण है कि ट्रेनों की चाल प्रभावित हो रही है। शनिवार को भी जंक्शन आने वाली ट्रेनों में एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंची। कुछ टे्रन तो घंटो देरी से इटारसी पहुंची। ट्रेनों के देरी से पहुंचने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एप पर भी अपडेट नहीं हो रही जानकारी
यात्रियों की परेशानी इसलिए भी और बढ़ गई क्योंकि मोबाइल एप पर भी जानकारी अपडेट नहीं हो रही थी। अब उपभोक्ताओं के पास सिर्फ पूछताछ काउंटर के अलावा कोई ओर विकल्प नहीं था। यही कारण है कि पूछतांछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ रही। साथ ही रिजर्वेशन काउंटर पर भी अधिकतर यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन केंसिल कराया।
कौन की ट्रेन कितनी लेट
ट्रेन नंबर नाम स्थिति
04156 कानपुर समर स्पेशल 8 घंटे
12716 सचखंड एक्सप्रेस 5 घंटा 56 मिनट
11039 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस 5 घंटा 42 मिनट
12409 गोंडवाना एक्सप्रेस 5 घंटा 17 मिनट
०२०६२ एलटीटी एसी समर स्पे. ४ घंटा २८ मिनट
११०१६ कुशीनगर एक्सप्रेस ४ घंटा २० मिनट
५११९० इलाहाबाद पैसेंजर २ घंटा ३४ मिनट
११०३४ ज्ञानगंगा एक्सप्रेस २ घंटा २५ मिनट
१२५९१ यशवंतपुर एक्सप्रेस २ घंटा १० मिनट
५११८७ भुसावल-कटनी पैसेंजर १ घंटा ३१ मिनट
११०७१ कामायनी एक्सप्रेस १ घंटा २६ मिनट
०१७०५ जबलपुर-बांद्रा एक्सप्रेस १ घंटा १३ मिनट
इनका कहना है
बारिश की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। इस वजह से टे्रन कुछ देरी से चल रही है। यात्रियों को इसकी जानकारी दी जाती है।
राजीव चौहान, स्टेशन प्रबंधक
-----------
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज