scriptनर्मदा महोत्सव का आगाज, घाट पर गूंजा मंगलाचरण, पचास हजार दीपदान कर होगा अभिषेक | Minister in charge PC Sharma will do Narmada Jayanti | Patrika News

नर्मदा महोत्सव का आगाज, घाट पर गूंजा मंगलाचरण, पचास हजार दीपदान कर होगा अभिषेक

locationहोशंगाबादPublished: Feb 01, 2020 10:43:46 am

Submitted by:

poonam soni

प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा करेंगे मां नर्मदा का अभिषेक
 

नर्मदा महोत्सव का आगाज, घाट पर गूंजा मंगलाचरण, पचास हजार दीपदान कर होगा अभिषेक

नर्मदा महोत्सव का आगाज, घाट पर गूंजा मंगलाचरण, पचास हजार दीपदान कर होगा अभिषेक

होशंगाबाद। जलमंच से अभिषेक के साथ नर्मदा जयंती आज सेठानीघाट पर धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही शुक्रवार से मां नर्मदा जयंती की शुरूआत मंगलचरण से की गई। पूरा शहर भक्ति और हर्षोउल्लास के रंग में रंगा है। मंगलचारण के दिन में रंगोली, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सेठानीघाट पर संध्या आरती में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुरवाणी संस्था के कलाकारों द्वारा भजनांजली कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं आज सभी तैयारियां हो चुकी है। शाम 5.30 बजेअभिषेक करने के लिए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा और विधायक डा. सीतशरण शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि मंच पर रहेंगे।
आज यह होंगे कार्यक्रम
शनिवार 1 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे श्री नर्मदा मंदिर मोरछली चौक से सेठानी घट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 6.00 बजे जलमंच से मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां नर्मदा का अभिषेक एवं महाआरती करेंगे। वहीं रात 9.बजे से स्थानीय क लाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के अतिथि प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, डॉ.सीतासरन शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सरताज सिंह मौजूद रहेंगे।
आईजी और कलेक्टर ने जलमंच का लिया जायजा
शुक्रवार को आईजी अशुतोष राय, कलेक्टर धनंजयसिंह, एसपी एमएल छारी, जिपं सीईओ आदित्य सिंह ने सेठानीघाट पहुंचकर नर्मदा जयंती के कार्यक्रमों का जायजा लिया। जलमंच पर पहुंचकर उसकी क्षमता का आंकलन किया। वहीं सिवनी मालवा के भिलाडिय़ा के नर्मदा घाट पर भी नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे से राधा वल्लभ मंदिर शिवपुर से भिलाडिय़ा घाट तक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।
आपातकालीन मदद के लिए यहां करें संपर्क
कंट्रोल रूम सेठानीघाट- 07574-275661
कोतवाली फोन नंबर- 07574-252480
डायल -100
एंबुलेंस- 108
देहात थाना-07574-252380

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो