script

Mp Election 2018: चुनाव हारने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- प्रबंधन ठीक नहीं होने से हारे

locationहोशंगाबादPublished: Dec 17, 2018 06:49:24 pm

Submitted by:

poonam soni

सरताज सिंह ने की कार्यकर्ताओं से चर्चा

sartaj singh

चुनाव हारने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा- प्रबंधन ठीक नहीं होने से हारे

इटारसी. विधानसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस कार्यालय सूरजगंज में सरताज सिंह ने रविावर को दूसरी बार कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस की हार पर कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखाई दी। कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष टप्पू मिश्रा ने कहा कि दो भोपाली नेताओं का जिले में आना बंद करा दिया जाए तो कांग्रेस जिले में जीत सकती है। राकेश चंदेले ने कहा कि चुनाव के दौरान महिला कार्यकर्ता, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस कोई भी नहीं था। ज्यादातर लोगों ने कहा कि प्रबंधन ठीक नहीं होने से चुनाव हारे हैं। पारस जैन ने कहा कि खेड़े पर कोई वोट मांगने नहीं गया तो नवल यादव ने कहा कि एक-एक घर में जाकर वोट मांगा है। कुछ लोगों ने कहा कि भाजपा द्वारा बांटे गए पैसे कुछ कांग्रेस के लोगों ने भी लिए हैं।

भ्रष्टाचार की जांच होगी, असली चेहरे आएंगे सामने
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरताज सिंह ने कहा कि हमारे नेता कमलनाथ ने का कहा है कि जन आयोग बनेगा। जन आयोग बनने से भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच होगी तभी असली चेहरे सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कई सारे मुद्दे हैं उसे निकालना और प्रचारित करना होगा। चुनाव हारने से दुखी और नाराज कार्यकर्ताओं की बात सुनकर उन्होंने कहा कि मन की पीड़ा का सवाल है तो जिससे हमें प्यार है वहां कोई चोट पहुंचती है तो पीड़ा होती है। अब हमें व्यवस्था इस बात की करना है कि फिर से मन में पीड़ा न हो। एक दिन काम करने से काम नहीं चलेगा। हमें लगातार काम करना होगा। जनता से जुड़े मुद्दे, जनता से जुड़े भ्रष्टाचार को ओर तेजी से उठाने की जरूरत है। वार्ड स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। वोटर लिस्ट समय पर मिले इस पर भी ध्यान रखें और फिर तीन तरह से वर्गीकृत करें कौन अपना है, कौन को अपना बना सकते हैं और कौन हमें वोट नहीं देगा।

ट्रेंडिंग वीडियो