scriptभतीजे की हत्या करने वाले चाचा को आजीवन कारावास की सजा | murder | Patrika News

भतीजे की हत्या करने वाले चाचा को आजीवन कारावास की सजा

locationहोशंगाबादPublished: Aug 21, 2018 01:58:06 pm

Submitted by:

sandeep nayak

भतीजे के सिर पर डंडा मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चाचा को आजीवन कारावास की सजा

 Murder accused acquitted

हत्या का आरोपी बरी

होशंगाबाद. भतीजे के सिर पर डंडा मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चाचा मुकेश पिता गोकल प्रसाद कीर (४७) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। सत्र न्यायाधीश एसकेपी कुलकर्णी ने सोमवार को आरोपी मुकेश कीर द्वारा मनीष (१८) की हत्या करने पर धारा ३०२ में आजीवन कारावास एवं ५०० रुपए अर्थदंड से दंडित किया। शासन की और से पैरवी केके थापक ने की। लोक अभियोजक केके थापक ने बताया कि शिवपुर थाना के ग्राम डिमावर में ३१ अगस्त २०१७ की रात ८ बजे के लगभग जगदीश कीर की दुकान के सामने सार्वजनिक गणेश पांडाल में आरती हो रही थी। तभी मुकेश कीर (४७) आया और फरियादी संतोष कीर के बांये कंधे पर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। संतोष और मुकेश दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। मारपीट के दौरान संतोष का बेटा मनीष आया और पिता को मारपीट से बचाते हुए अपने चाचा मुकेश से पूछा कि तुमने डंडे से क्यों मारा। इतने में आरोपी मुकेश ने डंडे से मनीष के सिर पर वार कर दिया। जिससे मनीष जमीन पर गिर पड़ा और सिर से खून निकलने लगा। घटना के बाद आरोपी भाग गया था। घटनास्थल के पास खड़े गांव के लोग घायल को उठाकर अस्पताल ले गए थे, जहां डाक्टर ने मनीष को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक लेकर कॉलोनी में घुसे कंडक्टर को महिला ने पीटा, एएसपी से कॉलोनाइजरों ने की शिकायत
इटारसी. सांई फॉच्र्युन सिटी कॉलोनी में रहने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता और ट्रक कंडक्टर के बीच सोमवार सुबह विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर काउंटर केस दर्ज किया है। इधर ट्रक कंडक्टर और कॉलोनाइजरों से हुई मारपीट की घटना के बाद कॉलोनाइजरों ने एएसपी राकेश खाका से महिला की शिकायत की है। सोनासांवरी निवासी ट्रक कंडक्टर जगदीश झराने रेत का ट्रक लेकर सांई फॉच्र्युन सिटी की साइड पर जा रहा था। इसी दौरान सुमन सिंह ने अपने घर के सामने ट्रक को रोका और कंडक्टर को उतरने को कहा। जब वह उतरा तो उसे धमकाते हुए कहा कि इस रोड से ट्रक लेकर नहीं जाओगे। दूसरे रास्ते से जाओ। इसी दौरान विवाद बढ़ गया। जगदीश झराने का कहना है कि सुमन सिंह ने बातचीत करते हुए दो-तीन थप्पड़ मार दिए और साथ उनके पति श्याम सिंह ने भी उससे मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर कॉलोनाइजर आनंद पारे, लक्ष्मण सिंह बैस, अजय तोमर और रानू चंदेल आए तो उनके साथ भी महिला झूमाझटकी करने लगी। इधर सुमन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथ लक्ष्मण बैस, अजय तोमर, आनंद पारे, रानू व जगदीश ने मारपीट व झूमाझटकी की। सुमन सिंह के समर्थन में ओझाबस्ती की महिलाएं व पुरुष थाने पहुंच गए थे। टीआई विक्रम रजक ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों पर अपराध दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो