scriptमिशन नर्मदा बचाओ, पुल पर जुटे 20 गांव के ग्रामीण | narmada bachao andolan latest news | Patrika News

मिशन नर्मदा बचाओ, पुल पर जुटे 20 गांव के ग्रामीण

locationहोशंगाबादPublished: May 01, 2018 10:49:11 am

Submitted by:

sandeep nayak

२० गांव के लोगों ने मिलकर सांडिया सिवनी पुल पर दिया धरना

narmada bachao andolan latest news

narmada bachao andolan latest news

पिपरिया। बरेली पिपरिया हाइवे के सांडिया सिवनी पुल पर नर्मदा बचाओ रेवा सेवा भक्त मण्डल ने सोमवार दोपहर को धरना दिया। हाथों में केसरिया झंडे लिए महिला पुरुषों ने नर्मदा नदी की अनदेखी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हाइवे जाम कर दिया। जिससे करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन थमा रहा। २० गांव के लोगों ने मिलकर सांडिया सिवनी पुल पर दिया धरना, बरेली, पिपरिया पुलिस और प्रशासनिक अमले के प्रयास से खुला जाम।
रेवा सेवा भक्त मण्डल ने बरेली एसडीएम को नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन रोकने एवं नदी के संरक्षण के लिए प्रशासन से उचित कदम उठाने पूर्व में ज्ञापन सौंपा था लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सोमवार को २० गांव के आंदोलनकारी सिवनी पुल घाट पर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए बीच पुल पर ही धरने पर बैठ गए। धरना आंदोलन के चलते दोनों ओर वाहनों के पहिए थम गए। रेवा सेवा भक्त मण्डल प्रदेश अध्क्षक्ष बलराम पटेल ने बताया कि मां नर्मदा के संर्बद्र्धन के प्रति शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नदी घाटों से अवैध रेत उत्खनन हो रहा है।

narmada bachao andolan latest news
एसडीएम ने खुलवाया जाम
सूचना मिलते ही पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी धरना स्थल पहुंचे और ज्ञापन लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक मांग पहुंचाने का आशवासन दिया तब जाकर जाम खुला। स्थिति को नियंत्रित करने मंगलवारा थाना टीआई प्रवीण कुमार,स्टेशन रोड टीआई सतीश अंधवान, बरेली थाना टीआई पुलिस बल ने मौके पर पहुंच आंदोलकारियों को समझाईश देकर हाइवे पुल को खाली कराया तब जाकर यातायात शुरु हो सका।
इन मांगों को लेकर किया हाइवे जाम
रेवा सेवा भक्त मण्डल ने नर्मदा से अवैध रेत उत्खनन बंद करने, नर्मदा जल पाइप लाइनों से सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने, गंदे गटर के पानी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए, नर्मदा नदी को जानबूझकर प्रदूषित करने वालो पर दण्डात्मक कार्रवाई हो, नदी किनारे दुकानदारोंके पॉलिथिन उपयोग को प्रतिबंधित किया जाए, जिला रायसेन बरेली बलाड़ा पाइप लाइनों को बंद कराया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो