script#live नर्मदा ने डूबो दिए अपने घाट, खतरनाक हुई जलधारा- देखें लाइव वीडियो | Narmada from Bargi increase water | Patrika News
होशंगाबाद

#live नर्मदा ने डूबो दिए अपने घाट, खतरनाक हुई जलधारा- देखें लाइव वीडियो

तवा डेम का जलस्तर 1159.30 फीट तो नर्मदा का 946.10 फीट रहा

होशंगाबादAug 11, 2019 / 05:48 pm

poonam soni

narmada river

#live नर्मदा ने डूबो दिए अपने घाट, खतरनाक हुई जलधारा- देखें लाइव वीडियो

होशंगाबाद. बारिश का दौर शनिवार को थमा रहा। दिनभर धूप निकली। वहीं तवा डेम का जलस्तर बढ़कर 1159.30 फीट पहुंच गया। अब सैलानियों को यहां गेट खुलने का इंतजार है। डेम की जल भराव क्षमता 1166 फीट है। जल स्तर 1160 से 61 तक पहुंचने पर ही 15 अगस्त के पहले गेट खुल सकते हैं। इधर, बरगी डेम के गेट दूसरे दिन भी खुले रहे। जिससे अगले २४ घंटों के दौरान नर्मदा के जल स्तर में बढ़ोतरी की संभावना है। अभी यहां का जल स्तर 946.10 फीट है। बरगी डेम का जल स्तर 421.75 मीटर एवं बारना डेम का जल स्तर 343.39 मीटर पर चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में वर्षा या चमक के साथ बोछारें पडऩे की संभावनाएं जताई है। इधर, जिले में खरीफ फसलों की स्थिति अच्छी है। धान रोपाई का काम भी अब पूरा हो गया है।
https://www.facebook.com/100000178334829/posts/2875002135849036/

होशंगाबाद का न्यूनतम तापमान

वहीं शनिवार को होशंगाबाद का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री और अधिकतम 32.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहां पचमढ़ी में न्यूनतम 20.6 और अधिकतम 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1646518922146419&id=331515651034672

तटीय गांवों में अलर्ट जारी
नर्मदा नदी में बरगी डेम जबलपुर से पानी छोड़े जाने के बाद तटीय गांव तालनगरी, नानपा, खरखैड़ी सहित अन्य गांवों में अलर्ट जारी है। बाढ़ की स्थिति बनने पर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान स्कूल भवन आदि में ठहराने के इंतजाम किए गए हैं। ग्रामीणों को भी सजग रहने को कहा गया है।
बारिश का आंकड़ा
जिले में शनिवार को बारिश का औसत आंकड़ा 3.9 मिमी रहा। अब तक सीजन में 796.9 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 512.9 मिमी था।

कहां कितनी बारिश
शनिवार को होशंगाबाद में 7.4, सिवनीमालवा में 2.0, इटारसी निल, बाबई में 3.0, सोहागपुर में 3.2, पिपरिया में 3.0, बनखेड़ी में 1.6, पचमढ़ी में 9.8 एवं डोलरिया में 5.0 मिमी बारिश हुई। दिनभर धूप भी निकली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो