सात योजनाओं से हो रही ग्रेडिंग-
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सीएक हेल्पलाइन सहित कुल सात योजनाओं के आधार पर जिलो की ग्रेडिंग की जा रही है। जिनमें से 5 योजनाओं में जिला ए और दो में बी श्रेणी में आया है। खास बात यह भी है कि जिले को किसी भी योजना में सी या डी श्रेणी नहीं मिली है।
ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में नर्मदापुरम प्रदेश में प्रथम
-माह जनवरी की ग्रेडिंग में जिले को मिला ए-प्लस ग्रेड, पहले नंबर तीन पर था जिला
-माह जनवरी की ग्रेडिंग में जिले को मिला ए-प्लस ग्रेड, पहले नंबर तीन पर था जिला