ये बड़ी कंपनियां गेहूं की खरीदी से जुड़ीं
पिपरिया में सतपुड़ा फूड्स प्रा. लिमि, न्यूट्रीलाइट एग्रो प्रा.लिमि. दिल्ली, गुरुदेव एक्सपोर्ट कार्पो. प्रा. लिमि, आईटीसी लिमिटेड, एसके इंटरप्राइजेज सहित अंकुर टे्रडिंग, अग्रवाल टे्रडिंग, राय टे्रडर्स, श्रीदुर्गा दाल मिल, महेश टे्रडर्स, श्रीजी टे्रडर्स, ओम टे्रडर्स, श्रीनाथ टे्रडर्स, साहू इंटरप्राइजेज, जगदीशचंद्र संजय कुमार, श्याम जी टे्रडर्स, राठी इंटरप्राइजेज शामिल हैं। इसी तरह इटारसी में आटीसी लिमिटेड, हल्दीराम चंदमल करौली राजस्थान, बिटेरा इंडिया प्रा. लिमि. अशोक दाल मिल, बालाजी इंटरप्राइजेज, अमन टे्रडिंग कंपनी, आशु टे्रडर्स, बालाजी टे्रडर्स जैसी बड़ी फर्म गेहूं के निर्यात के लिए खरीदी कर रही हैं।
इनका कहना है...
शासन ने प्रदेश खासकर नर्मदापुरम के गेहूं के निर्यात के लिए निर्यातकों को मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति की योजना लागू की है। पिपरिया मंडी में करीब 17 फर्मों के पंजीयन किए हैं। जिसमें तीन दूसरे राज्यों की निर्यातक कंपनियां है। यहां का गेहूं विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है।
-दिनेश लोखंडे, सचिव कृषि मंडी समिति पिपरिया।
जिले के उत्पादित गेहूं को पहली बार शासन की नई नीति के तहत बड़े व्यापारियों-फर्मों के जरिए खरीदी होकर बंदरगाह के जरिए विदेशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इस बार जिले में बंपर पैदावार हुई है। गेहूं की मांग भी बढ़ी हुई है।
-जेआर हेडाऊ, उप संचालक कृषि नर्मदापुरम।
पिपरिया में सतपुड़ा फूड्स प्रा. लिमि, न्यूट्रीलाइट एग्रो प्रा.लिमि. दिल्ली, गुरुदेव एक्सपोर्ट कार्पो. प्रा. लिमि, आईटीसी लिमिटेड, एसके इंटरप्राइजेज सहित अंकुर टे्रडिंग, अग्रवाल टे्रडिंग, राय टे्रडर्स, श्रीदुर्गा दाल मिल, महेश टे्रडर्स, श्रीजी टे्रडर्स, ओम टे्रडर्स, श्रीनाथ टे्रडर्स, साहू इंटरप्राइजेज, जगदीशचंद्र संजय कुमार, श्याम जी टे्रडर्स, राठी इंटरप्राइजेज शामिल हैं। इसी तरह इटारसी में आटीसी लिमिटेड, हल्दीराम चंदमल करौली राजस्थान, बिटेरा इंडिया प्रा. लिमि. अशोक दाल मिल, बालाजी इंटरप्राइजेज, अमन टे्रडिंग कंपनी, आशु टे्रडर्स, बालाजी टे्रडर्स जैसी बड़ी फर्म गेहूं के निर्यात के लिए खरीदी कर रही हैं।
इनका कहना है...
शासन ने प्रदेश खासकर नर्मदापुरम के गेहूं के निर्यात के लिए निर्यातकों को मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति की योजना लागू की है। पिपरिया मंडी में करीब 17 फर्मों के पंजीयन किए हैं। जिसमें तीन दूसरे राज्यों की निर्यातक कंपनियां है। यहां का गेहूं विदेशों में एक्सपोर्ट हो रहा है।
-दिनेश लोखंडे, सचिव कृषि मंडी समिति पिपरिया।
जिले के उत्पादित गेहूं को पहली बार शासन की नई नीति के तहत बड़े व्यापारियों-फर्मों के जरिए खरीदी होकर बंदरगाह के जरिए विदेशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इस बार जिले में बंपर पैदावार हुई है। गेहूं की मांग भी बढ़ी हुई है।
-जेआर हेडाऊ, उप संचालक कृषि नर्मदापुरम।