यहां हुई तेज आंधी-बारिश
नेशनल हाइवे पर बरखेड़ा से लेकर बुधनी एवं नर्मदापुरम क्षेत्र में शहर-आसपास दोपहर 3 से 4 बजे के बीच तेज हवा-आंधी चलने के साथ बारिश भी हुई। सिवनीमालवा में बारिश नहीं हुई। माखननगर में हल्की बूंदाबांदी के बाद कुछ देर की तेज बारिश भी होती रही। विभिन्न स्थानों पर रोड किनारे के पुराने पड़े धराशायी हो गए। तेज आंधी-तूफान के कारण बुधनी में रेंज ऑफिस में पीपल का पेड़ के गिरने से 33 केवी बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। करीब 4-5 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप्प रही। इधर नर्मदापुरम शहर में भी मालाखेड़ी, रसूलिया क्षेत्र में पेड़ टूटकर गिर गए।
मंडी-केंद्रों पर रखा गेहूं भीगा
आईटीआई रोड किनारे जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में खुले में बोरियों में भरा रखा करीब 2 हजार क्विंटल से ज्यादा का गेहूं बारिश में भीग गया। बारिश थमने के बाद मजदूरों से इसका उठाव कराकर ट्रकों से परिवहन शुरू कराया गया। यही स्थिति जिले के अन्य खरीदी केंद्रों पर भी रही। यहां भी गेहूं बारिश में भीग गया। भीगे हुए गेहूं का खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
तपन से मिली राहत, सड़कों पर जमा पानी
आंधी बारिश का असर जनजीवन पर पड़ा। नोतपा की तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया था। गुरुवार को नर्मदापुरम का दिन का अधिकतम तापमान 38.4, पचमढ़ी का 34.1 एवं बैतूल का 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं रात का न्यूनतम तापमान क्रमश: 26.5, 19.0 एवं 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते चौबीस घंटों के दौरान रात में पचमढ़ी में 3.0 एवं बैतूल में 3.2 मिमी बारिश हुई। वहीं दिन में नर्मदापुरम में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कब दबाव का क्षेत्र बनने से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक योगेंद्र भदौरिया ने बताया कि ज्यादा तपन पडऩे से जमीन के गर्म होने के कारण लोकल स्तर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम बदला है और आंधी-बारिश का दौर बना हुआ है। नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में तेज हवा-आंधी के साथ ही कहीं-कहीं बारिश हुई है।
आगामी चौबीस घंटों में हो सकती है बारिश
संभाग के नर्मदापुरम सहित हरदा-बैतूल जिले में आगामी चौबीस घंटों के दौरान वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावनाएं है। गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने एवं तेज हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
आंधी बारिश का असर जनजीवन पर पड़ा। नोतपा की तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया था। गुरुवार को नर्मदापुरम का दिन का अधिकतम तापमान 38.4, पचमढ़ी का 34.1 एवं बैतूल का 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं रात का न्यूनतम तापमान क्रमश: 26.5, 19.0 एवं 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते चौबीस घंटों के दौरान रात में पचमढ़ी में 3.0 एवं बैतूल में 3.2 मिमी बारिश हुई। वहीं दिन में नर्मदापुरम में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कब दबाव का क्षेत्र बनने से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक योगेंद्र भदौरिया ने बताया कि ज्यादा तपन पडऩे से जमीन के गर्म होने के कारण लोकल स्तर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम बदला है और आंधी-बारिश का दौर बना हुआ है। नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में तेज हवा-आंधी के साथ ही कहीं-कहीं बारिश हुई है।
आगामी चौबीस घंटों में हो सकती है बारिश
संभाग के नर्मदापुरम सहित हरदा-बैतूल जिले में आगामी चौबीस घंटों के दौरान वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावनाएं है। गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने एवं तेज हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।