रेलवे के एनटीपीसी एग्जाम विवाद में परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब तक के इतिहास में किया सबसे बड़ा बदलाव
होशंगाबाद
Published: May 04, 2022 09:39:51 pm
नर्मदापुरम- रेलवे के एनटीपीसी एग्जाम में सीबीटी 01 के घोषित किए गए परीक्षा परिणाम को लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए। अभ्यार्थियों ने रेलवे की परीक्षा पद्धति पर सवाल खड़े किए। हालांकि अब सीबीटी 2 के लिए रेलवे ने परीक्षार्थियों को नई सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत अब रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा। रेलवे के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब रेलवे परीक्षार्थियों के लिए ऐसा कर रही हो।
जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के मध्य 1-1 फेरा चलाई जाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के मध्य 1-1 ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 02190 जबलपुर-नांदेड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 07 मई (शनिवार)को जबलपुर स्टेशन से 23:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटनी मुड़वारा स्टेशन 00:15 बजे, दमोह स्टेशन 01:50 बजे, सागर स्टेशन 02:50 बजे, बीना स्टेशन 04:30 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 05:11 बजे, विदिशा स्टेशन 05:40 बजे, भोपाल स्टेशन 07:10, होशंगाबाद स्टेशन 09:00 बजे, इटारसी 09:35 बजे, हरदा 10:35 बजे, खंडवा 12:30 बजे, भुसावल 14:35 बजे, मनमाड 17:05 बजे, औरंगाबाद 18:55 बजे, जालना 19:48 बजे, परभणी 22:28 बजे, पांढुर्ना 23:02 बजे और तीसरे दिन नांदेड़ 00:30 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 नांदेड-जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को नांदेड़ स्टेशन से 21:30 बजे रवाना होकर, पांढुर्ना स्टेशन 22:00 बजे, परभणी स्टेशन 22:28 बजे पहुंचकर अगले दिन जालना स्टेशन 00:18 बजे, औरंगाबाद स्टेशन 01:20 बजे, मनमाड स्टेशन 04:10 बजे, भुसावल स्टेशन 06:35 बजे, खंडवा स्टेशन 10:10 बजे, हरदा स्टेशन 11:58 बजे, इटारसी स्टेशन 13:20 बजे, होशंगाबाद स्टेशन 13:48 बजे, भोपाल स्टेशन 14:50 बजे, विदिशा स्टेशन 15:25 बजे, गंजबसौदा स्टेशन 15: 53 बजे, बीना स्टेशन 17:00 बजे, सागर स्टेशन 18:20 बजे, दमोह स्टेशन 19:25 बजे, कटनी मुड़वारा स्टेशन 21:20 बजे और जबलपुर स्टेशन 22.00 बजे पहुंचेगी।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।

रेलवे के एनटीपीसी एग्जाम विवाद में परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
