scriptनहीं मिला राशन, नाराज महिलाओं ने जताया विरोध | Not found ration, angry women protest | Patrika News

नहीं मिला राशन, नाराज महिलाओं ने जताया विरोध

locationहोशंगाबादPublished: Jun 19, 2018 11:41:17 pm

Submitted by:

govind chouhan

नाराज महिलाओं ने की सह. समिति सेमरी हरचंद से ही खाद्यान वितरण की मांग

patrika

नहीं मिला राशन, नाराज महिलाओं ने जताया विरोध

सेमरी हरचंद. शासकीय खाद्यान वितरण का कार्य ग्राम जमुनिया में स्व: सहायता समूह को सौंपे जाने के बाद अब तक जून माह का खाद्यान नहीं मिलने से परेशान दर्जनों महिला वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति पहुंची जहां उपस्थित समिति प्रबंधक को समस्या से अवगत कराते हुए खाद्यान दिलाने एवं आगामी वितरण भी पूर्व की तरह सेमरी हरचंद सहकारी समिति से ही कराए जाने की जाने की मांग की। सभी महिलाओं का कहना था कि ग्राम जमुनिया में साहू मैडम के घर से हम लोग राशन नहीं लेंगे हमें सेमरीहरचंद से ही अनाज वितरण किया जाए। महिलाओं की नाराजगी देख समिति सदस्यों ने महिलाओं को काफी समझया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़ी रही।
शासन की नई नीति से बनी समस्या
ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम जमुनिया के सभी हितग्राहियों का खाद्यान वितरण सेवा सहकारी समिति सेमरी हरचंद द्वारा किया जाता था लेकिन हाल ही में शासन की नई नीति के अंतर्गत प्रत्येक गांव में खाद्यान वितरण के लिए उसी गांव के स्व: सहायता समूहों को जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी के तहत ग्राम जमुनियॉ में मां गायत्री स्व: सहायता समूह को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण करेगी जो जुलाई 2018 से प्रारंभ होगा। इस प्रक्रिया के चलते ग्रामीणों को माह जून का राशन दोनों सोसायटी में नहीं आने के कारण अब तक वितरण नहीं हुआ जिससे ग्रामीण परेशान है। उक्त समस्या को लेकर जब कनिष्ठ खाद्य अधिकारी सोहागपुर से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम जमुनिया का खाद्यान वितरण कार्य मां गायत्री स्व: सहायता समूह को मिला है उसे खाद्यान आबंटन ऊपर से ही नहीं हुआ है। उसकी कार्यवाही की गयी है एक-दो दिन में ग्रामीणों को जून माह का खाद्यान मिल जाएगा। यदि ग्रामीण उक्त संस्था से खाद्यान लेना नहीं चाहते हंै तो इसके लिए एसडीएम को समस्या से अवगत कराएं। उच्च स्तर से ही समस्या का निराकरण हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो