scriptअब पर्यटक ले सकेंगे तवा और सतपुड़ा की वादियों का लुफ्त, उतारी जाएगी अब तक की सबसे लंबी बोट | Now tourists will be able to enjoy the plains of Tawa and Satpura | Patrika News

अब पर्यटक ले सकेंगे तवा और सतपुड़ा की वादियों का लुफ्त, उतारी जाएगी अब तक की सबसे लंबी बोट

locationहोशंगाबादPublished: Sep 08, 2021 04:57:41 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

तवा बांध में उतारी जाने वाली अब तक की सबसे लंबी बोट होगी…..

58483654.jpg

Satpura

अब होशंगाबाद तवा बांध और सतपुड़ा के सौंदर्य को पर्यटक एयरकंडीशनर हाउसबोट से निहार सकेंगे। मप्र पर्यटन विकास निगम जल्दी ही सर्वसुविधायुक्त हाउसबोट तवा बांध में उतारने वाली है। इसके लिए मंगलवार से तकनीकि ट्रायल शुरू कर दिया। तवा बांध के पानी में उतरने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी बोट होगी। पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभर रहा तयानगर पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।

मप्र टूरिज्म विभाग ने पर्यटकों के लिए एयरकंडीशनर हाउसबोट को पानी में उतारने की तैयारी की है। यह बोट हैदराबाद से तवानगर 3 हिस्सों में वर्ष 2017 में लाई गई। बोट में रंगरोगन सहित तकनीकि काम पूरे कर लिए है। सुरक्षा के लिहाज से बोट को ट्रायल लिया जा रहा है। हाउसबोट में तीन कमरे, किचन सहित अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। लंबाई करीब 100 फीट है।

2019070343-olwc66yyp0gvaa3aztv3cbromon6u0rf5n73wvjvre.jpg

ये भी जानिए

क्रूज बोट- 70 पर्यटकों की क्षमता

जलपरी 2- क्षमता 16 से 18 पर्यटक

स्पीड बोट- 2 5 और 4 सीटर

तवा इसलिए है खास…

-चौरासी बाबा मंदिर जो रिसोर्ट से 35 किमी

-हुशंगशाह की दरगाह व किला 4 किमी

– रॉक पाइंट 14 किमी

– सूर्यास्त पाइंट जो कि तवा बांध के भीतर है बोट से 7 किमी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83z26n
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो