scriptअब आपके फोन में होगी आपकी मार्कशीट | Now your phone will have your marksheets | Patrika News

अब आपके फोन में होगी आपकी मार्कशीट

locationहोशंगाबादPublished: Jul 17, 2017 12:24:00 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मार्कशीट में क्यूआर कोड, स्मार्टफोन से होगा स्कैन

mp board exam result 2017

mp board exam result 2017

होशंगाबाद। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार विद्यार्थियों को जारी अंकसूची में एक खास फीचर जोड़ा है। अंकसूची के पीछे एक क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड छापा गया है। इस कोर्ड को स्मार्टफोन से स्कैन करने के बाद पूरी अंकसूची स्वत: मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी। इससे अब विद्यार्थियों को अपनी वास्तविक अंकसूची को साथ लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। इस कोड को स्कैन करने के बाद आपकी अंकसूची आपके मोबाइल फोन में होगी।

ऐसे स्कैन करें क्यूआर
ेअंकसूची के पीछे काले रंग का एक बॉक्स बना है। अपने स्मार्टफोन का इंटरनेट ऑन कर मोबाइल को कोड के ऊपर ले जाकर कोड स्कैन करेे। ऐसा करने मेें एक मिनट का समय भी नहीं लगता लेकिन अंकसूची की मूल प्रति आपके मोबाइन फोन में आ जाती है। अधिकतर प्रवेश परीक्षा और भर्ती प्रक्रियाओं में अंकसूची की जरुरत होती है। ऐसे में यह अंकसूची विद्यार्थियों के काम आएगी।
मंडल द्वारा जारी की गई अंकसूची मेें इस बार यह फीचर जोड़ा गया है। इससे विद्यार्थियों को फायदा होगा फर्जीवाड़े जैसी घटनाओं में भी कमी आएगी।
एसके शर्मा, समन्वयक संस्था प्राचार्य
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो