scriptनल-जल योजना की मोटर खराब, बागरा के मोहगांव में जलसंकट से जूझ रहे लोग | Null-water scheme motor malfunctioning, people struggling with waterl | Patrika News

नल-जल योजना की मोटर खराब, बागरा के मोहगांव में जलसंकट से जूझ रहे लोग

locationहोशंगाबादPublished: Sep 18, 2019 07:51:01 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

पानी के लिए परेशान हो रहे २०० परिवार-गांव में नल-जल योजना के नलों में महीने भर से नहीं आ रहा पानी

Water Crysis

Water Crysis

होशंगाबाद
बागरा के मोहगांव में पिछले एक महीने से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बारिश के दौरान ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से यह हालात बने हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना से घरों में नल कनेक्शन लगवाए गए थे। पिछले एक महीने से इंदिरा आवास कॉलोनी के नलों में पानी नहीं आ रहा है। एेसे में लोगों को गांव के हैंड़पंप और निजी ट्यूबवेलों से पानी लाने की मशक्कत करनी पड़ रही है। सरपंच सीताराम वर्मा ने बताया कि नल-जल योजना से दो ट्यूबवेल लगाए गए हैं। पानी टंकी बनाई गई। जिससे घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। इंदिरा आवास कॉलोनी में जिस मोटर से पानी सप्लाई दी जाती थी, वह खराब होने से इंदिरा आवास के २०० घरों में जलप्रदाय बाधित है। सरपंच ने बताया कि एक सप्ताह पहले पीएचई के अधिकारी आए थे। जिनके निर्देश पर प्रस्ताव बनाकर बाबई जनपद सीईओ को भेजा गया है। जल्दी ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

नल-जल योजना की मोटर खराब, बागरा के मोहगांव में जलसंकट से जूझ रहे लोग

-पानी के लिए परेशान हो रहे २०० परिवार-गांव में नल-जल योजना के नलों में महीने भर से नहीं आ रहा पानी
होशंगाबाद
बागरा के मोहगांव में पिछले एक महीने से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। बारिश के दौरान ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से यह हालात बने हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना से घरों में नल कनेक्शन लगवाए गए थे। पिछले एक महीने से इंदिरा आवास कॉलोनी के नलों में पानी नहीं आ रहा है। एेसे में लोगों को गांव के हैंड़पंप और निजी ट्यूबवेलों से पानी लाने की मशक्कत करनी पड़ रही है। सरपंच सीताराम वर्मा ने बताया कि नल-जल योजना से दो ट्यूबवेल लगाए गए हैं। पानी टंकी बनाई गई। जिससे घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। इंदिरा आवास कॉलोनी में जिस मोटर से पानी सप्लाई दी जाती थी, वह खराब होने से इंदिरा आवास के २०० घरों में जलप्रदाय बाधित है। सरपंच ने बताया कि एक सप्ताह पहले पीएचई के अधिकारी आए थे। जिनके निर्देश पर प्रस्ताव बनाकर बाबई जनपद सीईओ को भेजा गया है। जल्दी ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो