scriptचलो देख लें…शायद पानी की टंकी पर ही मिल जाए पत्नी | OMG : Husband on Water tank | Patrika News

चलो देख लें…शायद पानी की टंकी पर ही मिल जाए पत्नी

locationहोशंगाबादPublished: Oct 09, 2017 02:00:59 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

युवक को टंकी से उतारने में पुलिस के करनी पड़ी मशक्कत, दोबारा फिर से चढ़ा

OMG : Husband on Water tank

OMG : Husband on Water tank

पिपरिया। आनंदबाग स्थित नपा की पेयजल टंकी पर रविवार सुबह लोगों के एक अजब नजारा दिखा। दरअसल मामला यह था कि एक युवक अपनी पत्नी की तलाश करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया। यहां पर पत्नी नहीं मिली तो वह टंकी में उतरकर नहाने लगा। कई लोग कौतुहल इस नजारे को देखते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पता चला युवक विक्षिप्त था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह पत्नी को खोजने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा था। रामकिशोर के तीन बच्चे हैं वह पिपरिया मजदूरी करने के लिए आता इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया। रविवार सुबह एक विक्षिप्त के टंकी पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के लिए युवक को टंकी से उतारने में पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पत्नी को खोजने टंकी पर चढ़ा था। जानकारी अनुसार बनखेड़ी के ठैनी गांव निवासी रामकिशोर पिता मोहन सिंह ठाकुर रविवार सुबह आनंद बाग स्थित नपा पानी की टंकी पर चढ़ा और टंकी में नहाने उतर गया। युवक की अजीब हरकतें देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं घटना से पेयजल टंकी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए। उप निरीक्षक जेपी मालवीय, आरक्षक नरेश, कपिल ने तत्काल मौके पर पहुंच युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिस ने रामकिशोर को ले जाकर ठैनी उसके घर छोड़ा।

दोबारा फिर चढ़ा
पुलिस द्वारा गांव छोडऩे के बाद युवक दोबारा आ पहुंचा और फिर से पानी टंकी पर चढ़ गया। पुलिस ने दोबारा बड़ी मशक्कत कर युवक को सुरक्षित उतारा। उपनिरीक्षक जेपी मालवीय ने बताया कि परिजनों के अनुसार रामकिशोर की मानसिक स्थिति रामनवमी से ठीक नहंी है। रामकिशोर के तीन बच्चे हैं वह पिपरिया मजदूरी करने के लिए आता इसी दौरान उसने घटना को अंजाम दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो