ये है मेले के मुख्य आकर्षण
यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र बिजली के करीब पांच बच्चों के मिक्की माउस छह, बड़े बिजली के झूले चार, नाव झूले पांच, डे्रगन दो, डिस्को दो, क्रास एक, बच्चों के लिए हैलीकॉफ्टर लगे हुए हैं। इसके साथ ही खरीदी एवं व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए दुकानें, स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिसमें बच्चों के खेलकूद-मनोरंजन की सामग्री, विशिष्ट व्यंजन, फुलकी-चाट, सौफ्टी -आईस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स सहित घरेलु साज-सज्जा, दैनिक उपयोग की चीजें भी आसानी से सुलभ हो रही है। मेले में लोगों की भीड़ दोपहर बाद से जुटनी शुरू होती है जो रात में मेला समय अवधि तक बनी रहती है।
यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र बिजली के करीब पांच बच्चों के मिक्की माउस छह, बड़े बिजली के झूले चार, नाव झूले पांच, डे्रगन दो, डिस्को दो, क्रास एक, बच्चों के लिए हैलीकॉफ्टर लगे हुए हैं। इसके साथ ही खरीदी एवं व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए दुकानें, स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिसमें बच्चों के खेलकूद-मनोरंजन की सामग्री, विशिष्ट व्यंजन, फुलकी-चाट, सौफ्टी -आईस्क्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स सहित घरेलु साज-सज्जा, दैनिक उपयोग की चीजें भी आसानी से सुलभ हो रही है। मेले में लोगों की भीड़ दोपहर बाद से जुटनी शुरू होती है जो रात में मेला समय अवधि तक बनी रहती है।