scriptऑनलाइन खरीदा था चार्जेबल पंखा, कंपनी ने भेज दिया यह सामान | online shopping frauds news | Patrika News

ऑनलाइन खरीदा था चार्जेबल पंखा, कंपनी ने भेज दिया यह सामान

locationहोशंगाबादPublished: Aug 24, 2019 10:44:30 pm

Submitted by:

Rahul Saran

ऑनलाइन खरीदी में गड़बड़ी का शिकार हुआ अधिवक्ता

ऑनलाइन खरीदा था चार्जेबल पंखा, कंपनी ने भेज दिया यह सामान

ऑनलाइन खरीदा था चार्जेबल पंखा, कंपनी ने भेज दिया यह सामान

होशंगाबाद। यदि आप ऑनलाइन खरीददारी करते हैं या फिर कोई सामान मंगवाना चाह रहे हैं या फिर कोई सामान बदलना चाह रहे हैं तो जरा ध्यान दें। कहीं आपके साथ धोखाधड़ी ना हो जाए। ऐसा ही कुछ हुआ है होशंगाबाद के एक अधिवक्ता के साथ।
बालागंज निवासी एक अधिवक्ता के साथ ऑनलाइन बाजार से सामान बुलाना नुकसानदायक साबित हो गया। खरीदार ने पहली बार में जो चार्जेबल पंखा बुलाया था उसे रिप्लेसमेंट में कंपनी को वापस भेजा था। दूसरी बार में खरीदार के पास पंखे की जगह कंपनी ने जैकेट भेज दिया है। अब खरीदार उसे वापस करने कंपनी के प्रतिनिधियों के चक्कर काट रहा है। बालागंज निवासी एडव्होकेट बलवंत यादव ने २९ जुलाई को ऑन लाइन बाजार की एक कंपनी से चार्जेबल पंखा ऑर्डर किया था। यह पंखा 999 रुपए का था और उसमें ६ महीने की वारंटी थी। पंखा आने के बाद अधिवक्ता ने उसे चंद दिन ही चलाया था कि उसमें गड़बड़ी आ गई। अधिवक्ता कंपनी को सूचना देकर उसे बदलने के लिए आवेदन किया था। २१ अगस्त को कंपनी का प्रतिनिधि वह पंखा ले गया था। शुक्रवार 24 अगस्त को जब उनके घर कंपनी से दूसरा पार्सल पहुंचा तो परिवार हतप्रभ रह गया। पार्सल में पंखे की जगह जैकेट निकली थी। अधिवक्ता यादव के मुताबिक वे अब तक कई बार जिसने ने पार्सल दिया था उसके नंबर पर फोन लगा चुके हैं मगर कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो