scriptपंचायत चुनाव : 27 से शुरू होगी पंच-सरपंचों के आरक्षण की प्रक्रिया | Panchayat elections: The process of reservation of panch-sarpanches wi | Patrika News

पंचायत चुनाव : 27 से शुरू होगी पंच-सरपंचों के आरक्षण की प्रक्रिया

locationहोशंगाबादPublished: Jan 24, 2020 09:03:24 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

पंचायतों के वार्ड, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण

Panchayat elections: The process of reservation of panch-sarpanches will start from 27th

Panchayat elections: The process of reservation of panch-sarpanches will start from 27th

होशंगाबाद।पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट अब शुरू हो चुकी है। प्रशासन ने भी चुनावी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कलेक्टर धनंजय सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने अनुभाग में ग्राम पंचायतों के वार्ड, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण की कार्यवाही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करने निर्देशित किया है।कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद एवं जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही करने के लिए अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी को अधिकृत किया है। एडीएम 30 जनवरी को सुबह 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जनपद पंचायत होशंगाबाद, बनखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, सिवनीमालवा, केसला एवं बाबई तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही करेंगे।
———-
जानिए कब कहां होगा आरक्षण–27 जनवरी को सुबह 10 बजे जनपद होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, सिवनीमालवा एवं केसला के ग्राम पंचायतों के वार्ड एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही की जायेगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे कार्यालय जनपद पंचायत बनखेड़ी एवं बाबई के ग्राम पंचायतों के वार्ड एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही होगी। -30 जनवरी को सुबह 10 बजे से जनपद होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, सिवनीमालवा एवं केसला तथा इसी दिन दोपहर 2 बजे कार्यालय जनपद बनखेड़ी एवं बाबई से संबंधित राजस्व अनुविभाग की जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की तथा इसी दिन सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में समस्त जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र की कार्यवाही की जायेगी।
———-
इनको मिली जिम्मेदारी-कलेक्टर धनंजय सिंह ने जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया है। जिसके मुताबिक एसडीएम सिवनीमालवा 27 एवं 30 जनवरी को सुबह 10 बजे जनपद सिवनीमालवा में आरक्षण की कार्यवाही करेंगे। एसडीएम इटारसी जनपद केसला, एसडीएम होशंगाबाद जनपद होशंगाबाद, एसडीएम सोहागपुर जनपद सोहागपुर, एसडीएम पिपरिया जनपद पिपरिया में आरक्षण की कार्यवाही करेंगे। 27 एवं 30 जनवरी को दोपहर 2 बजे जनपद बाबई में एसडीएम होशंगाबाद बाबई जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों, एसडीएम पिपरिया जनपद कार्यालय बनखेड़ी में जनपद बनखेड़ी के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो