scriptपेंशन योजना में लापरवाही, पिपरियाखुर्द सचिव सस्पेंड दो साल से पोर्टल पर लंबित पड़ा था पेंशन प्रकरण | PAPERIKHUWAR SECRETARY SUMMARY IN PENSION SCHEME | Patrika News

पेंशन योजना में लापरवाही, पिपरियाखुर्द सचिव सस्पेंड दो साल से पोर्टल पर लंबित पड़ा था पेंशन प्रकरण

locationहोशंगाबादPublished: Mar 19, 2019 08:40:05 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

पेंशन योजना में लापरवाही, पिपरियाखुर्द सचिव सस्पेंड दो साल से पोर्टल पर लंबित पड़ा था पेंशन प्रकरण

Suspended

Suspended

होशंगाबाद.
जनपद पंचायत केसला के पिपरियाखुर्द सचिव को सीईओ जिला पंचायत ने सस्पेंड कर दिया है। सचिव सुरेश आरसे द्वारा पेंशन प्रकरण में लापरवाही की गई थी। पिपरियाखुर्द पंचायत की एक महिला हितग्राही का आवेदन दो साल से पोर्टल पर लंबित पड़ा था। मामला सीईओ के संज्ञान में आने के बाद सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने जनपद पंचायत केसला का १३ मार्च को आकस्मिक निरीक्षण किया था। पंचायत शाखा में सुरमती बाई पति स्व. लौडसिंह ग्राम पंचायत पिपरियाखुर्द का मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का आवेदन ३ दिसंबर २०१७ से पोर्टल में लंबित पाया गया। मामले में सीईओ ने संवेदनशील योजना में सचिव सुरेश आरसे द्वारा गंभीर लापरवाही करने पर मप्र पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम के तहत पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही करने के कारण निलंबित किया है। सीईओ सोजान सिंह रावत ने बताया कि निलंबित अवधि में ग्राम पंचायत पिपरियाखुर्द का अतिरिक्त सचिवीय प्रभार राजू पठारिया ग्राम पंचायत कालाआखर को दिया गया।
पेंशन योजना में लापरवाही, पिपरियाखुर्द सचिव सस्पेंड दो साल से पोर्टल पर लंबित पड़ा था पेंशन प्रकरण
होशंगाबाद.
जनपद पंचायत केसला के पिपरियाखुर्द सचिव को सीईओ जिला पंचायत ने सस्पेंड कर दिया है। सचिव सुरेश आरसे द्वारा पेंशन प्रकरण में लापरवाही की गई थी। पिपरियाखुर्द पंचायत की एक महिला हितग्राही का आवेदन दो साल से पोर्टल पर लंबित पड़ा था। मामला सीईओ के संज्ञान में आने के बाद सचिव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत ने जनपद पंचायत केसला का १३ मार्च को आकस्मिक निरीक्षण किया था। पंचायत शाखा में सुरमती बाई पति स्व. लौडसिंह ग्राम पंचायत पिपरियाखुर्द का मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना का आवेदन ३ दिसंबर २०१७ से पोर्टल में लंबित पाया गया। मामले में सीईओ ने संवेदनशील योजना में सचिव सुरेश आरसे द्वारा गंभीर लापरवाही करने पर मप्र पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम के तहत पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही करने के कारण निलंबित किया है। सीईओ सोजान सिंह रावत ने बताया कि निलंबित अवधि में ग्राम पंचायत पिपरियाखुर्द का अतिरिक्त सचिवीय प्रभार राजू पठारिया ग्राम पंचायत कालाआखर को दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो