फन फैलाते ही अटकी लोगों की सांसें
इटारसी कृषि उपज मंडी में बीती शाम को सांप दिखने से हड़कंप मच गया। सांप को सबसे पहले मंडी के कर्मचारी गौतम रघुवंशी ने देखा और सांप को पकड़ने के लिए सर्प विशेष अमन सगोरिया को सूचना दी। जब तक सर्प विशेषज्ञ अमन मौके पर पहुंचे तो अंधेरा हो चुका था। जिसके कारण मोबाल के टॉर्च की रोशनी में सर्प विशेषज्ञ ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। सांप सर्प विशेषज्ञ से बचने के लिए दीवार के छेद में घुस रहा था तभी सर्प विशेषज्ञ ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई। जैसे ही सर्प विशेषज्ञ ने सांप को पूंछ पकड़कर बाहर खींचा सांप फन फैलाकर फुफकारने लगा जिसे देखकर लोगों की सांसें अटक गईं।
पत्नी के हाथ में देकर गया था दूसरी शादी का कार्ड, पत्नी ने ठंडे करा दिए अरमान
किंग कोबरा प्रजाति का था सांप
सर्प विशेषज्ञ अमन सगोरिया ने बताया कि जिस सांप को मंडी से पकड़ा वो किंग कोबरा प्रजाति का है जो कि काफी जहरीला है। करीब 5 फीट लंबे इस कोबरा सांप के डंसने से किसी इंसान की कुछ ही घंटों में मौत हो सकती है। सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा जिससे कि वो किसी इंसान के लिए खतरा न हो और न ही कोई इंसान उसके लिए खतरा बने।