scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को मध्यप्रदेश के इस शहर से करेंगे लोकसभा का चुनावी शंखनाद | pm narendra modi visit to madhya pradesh in 15 febuary | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को मध्यप्रदेश के इस शहर से करेंगे लोकसभा का चुनावी शंखनाद

locationहोशंगाबादPublished: Feb 08, 2019 11:38:14 am

Submitted by:

sandeep nayak

सभा को सुनने के लिए जुटेंगे करीब 2 लाख लोग

Narendra Modi

नरेन्द्र मोदी

होशंगाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटारसी दौरे की सूचना के बाद पार्टी के बड़े नेता तैयारी मे जुट गए हैं।
पीएम 15 फरवरी को इटारसी से चुनावी सभाओं का शंखनाद करेंगे। पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए बैतूल, हरदा, होशंगाबाद और नरसिंहपुर से करीब २ लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। गुरुवार को भाजपा के संभागीय कार्यालय में बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर की पार्टी के जनप्रतिनिधियों संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें हजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक, संभागीय संगठनमंत्री श्याम महाजन, पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल सहित तीनों जिलों के जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद सांसद राव उदयप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री जालमसिंह पटेल, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, डॉ.सीतासरन शर्मा, संजय शाह, अलकेश आर्य, संतोष पारीक ने इटारसी रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में होने वाली संभावित सभा का निरीक्षण किया।
प्रदेशाध्यक्ष 9 को लेंगे तैयारी बैठक
पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि 9 फरवरी को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तैयारी संबंधी बैठक दोपहर 12 बजे नगर पालिका के ऑडोटोरियम में लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष चारों जिलों के जनप्रतिनिधियों व पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जानकारी देंगे।
इनका कहना है
होशंगाबाद से चुनावी सभा का प्रधानमंत्री शंखनाद करने जा रहे हैं, इस संबंध में होशंगाबाद-बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोगों की बैठक हुई थी। 9 फरवरी को प्रदेश संगठनमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष दोनों और अपेक्षित कार्यकर्ता एकात्रित होंगे।
– राव उदय प्रताप सिंह, सांसद होशंगाबाद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो