scriptसीसीटीवी कैमरा की नजर में रहेगी पीएनआर मशीन | PNR machine will remain in the eye of CCTV camera | Patrika News

सीसीटीवी कैमरा की नजर में रहेगी पीएनआर मशीन

locationहोशंगाबादPublished: Aug 26, 2016 11:28:00 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई पीएनआर स्टेटस चेकिंग मशीन अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी।

status checking machines

status checking machines


इटारसी।
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई पीएनआर स्टेटस चेकिंग मशीन अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगी। मशीन के साथ हुई तोडफ़ोड़ की घटना के बाद रेलवे के वाणिज्य विभाग ने मशीन की जगह बदल दी है।
अनारक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय में यात्रियों की सुविधा के लिए पीएनआर मशीन लगाई है। इस मशीन की मदद से यात्री पीएनआर नंबर की मदद से अपने आरक्षण की स्थिति जान सकते हैं। उन्हें आरक्षण कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। दो माह पहले लगाई गई इस मशीन में एक अज्ञात युवक ने मुक्का मारकर उसका स्क्रीन तोड़ दिया था। करीब एक माह बंद रहने के बाद मशीन को सुधारकर उसकी जगह बदल दी गई है। मशीन को अब टिकट काउंटर के पास ही सीसीटीवी कैमरे की जद में रखा गया है ताकि उसके पास आने वाला हर चेहरा कैमरे में कैद हो सके।
कार्रवाई करेंगे
हमने पीएनआर मशीन को सीसीटीवी की जद में रख दिया है। अब यदि उसे कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाएगा ताकि बाद में उस पर कार्रवाई की जा सके।
बीएल मीना, डीसीआई इटारसी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो