scriptस्पेशल थाना : इस थाने में बजरंग बली को मत्था टेककर ड्यूटी शुरू करती है पुलिस | Police starts duty after worship of Hanuman in babai police station | Patrika News

स्पेशल थाना : इस थाने में बजरंग बली को मत्था टेककर ड्यूटी शुरू करती है पुलिस

locationहोशंगाबादPublished: Jan 23, 2019 05:18:52 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

प्रदेश में रेत चोरी का पहला मामला इसी थाने में दर्ज हुआ

Police starts duty after worship of Hanuman in babai police station

स्पेशल थाना : इस थाने में बजरंग बली को मत्था टेककर ड्यूटी शुरू करती है पुलिस

माखननगर। यह है बाबई थाना। पंद्रह साल पहले अस्तित्व में आए इस थाने की खासियत है कि यहां पदस्थ थाना प्रभारी हो या फिर सिपाही सब ड्यूटी शुरू करने से पहले बजरंग बली के सामने मत्था टेकना नहीं चूकते। बीते साल यह थाना एक नई तरह की चोरी का अपराध दर्ज करने पर भी चर्चा में आया था, वह है रेत चोरी। प्रदेश में पहली बार रेत चोरी का मामला इसी थाने में दर्ज हुआ। वैसे इस थाने का सबसे बड़ा सिरदर्द भी रेत चोरी और लड़कियोंं से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाएं हैं। पर्यटन स्थल मढ़ई भी इसके अधीन होने के कारण पर्यटकों की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी इसके कंधों पर हैं। 2013 में बने बाबई थाने में हर साल लगभग आठ-नौ सौ अपराध होते हैं। बीते साल 867 अपराध दर्ज हुए थे। इनमें वर्ष 2017 के लंबित 36 अपराध भी शामिल हैं। थाना परिसर में ही हनुमानजी का मंदिर बना है। यहां सुबह-शाम रोल कॉल से पहले आरती की जाती है। पुलिस वालों का मानना है कि वे बाबई क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा करते हैं और बजरंग बली थाने एवं पुलिसकर्मियों की। थाना क्षेत्र में नकबजनी, चोरी और वाहन चोरी के कुल 40 प्रकरणों में 31.24 लाख की संपत्ति चोरी हुई। इसमें से 25.15 लाख का मसरूका बरामद किया गया।
छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाएं बनी चुनौती : बाबई पुलिस के लिए छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाएं चुनौती बनी हुई है। यहां हर साल छेड़छाड़, बलात्कार और अपरहरण के सर्वाधिक मामले दर्ज होते हैं। इसके बाद चोरी और वाहन चोरी के मामले दर्ज हुए। बीते साल एससी-एसटी के भी 16 मामले दर्ज हुए। जबकि इससे पहले के दो साल में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ था।
थाने में यह सुविधाएं
थाने का नया एवं सुविधायुक्त भवन है। सीसीटीएनएस सिस्टम से लैस होने के कारण ऑनलाइन एफआइआर दर्ज होती है। पीडि़तों और आगंतुकों के लिए अतिथि कक्ष है। पीने के लिए आरओ का पानी मिलता है।
यह कार्रवाईयां की
वर्ष 2018 में रेत चोरी के कुल 18 प्रकरण दर्ज कर 12 ट्रक, 6 डंपर, 22 टै्रक्टर-ट्रॉली, 9 जेसीबी में 62 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई। अवैध रेत परिवहन/भंडारण में कुल 58 डंपर-ट्रक व 35 टै्रक्टर-ट्रॉली, 9 जेसीबी जब्त कर प्रकरण खनिज विभाग को सौंपे। इसी तरह बीते दिसंबर 2018 व जनवरी 2019 में रेत से भरे ओवरलोड 57 डंपर-ट्रकों को पकड़कर इनके चालान कोर्ट में पेश किए। जिसमें कोर्ट से 20 लाख 28 हजार 400 रुपए का जुर्माना अर्थदंड वसूला गया। शेष 8 प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। 142 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई। वहीं अवैध शराब बेचने पर 150 प्रकरण बनाए गए।
तीन साल का लेखाजोखा
अपराध 2018 2017 2016
वाहन चोरी 14 08 05
साधारण चोरी 16 16 11
नकबजनी 09 11 19
छेड़छाड़ 27 27 23
अपहरण 17 06 05
बलवा – 08 04 03
एससी/एसटी 16 निरंक निरंक
बलात्कार 11 12 09
हत्या 03 05 04
हत्या का प्रयास 04 05 04
रेत चोरी 18 निरंक निरंक
&बाबई थाना पूरी तरह सुसज्जित व ऑनलाइन है। परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में रोजाना पूजन-आरती करने से कर्मचारियों को ड्यूटी में नई ऊर्जा व स्फूर्ति मिलती है। क्षेत्र में प्रभारी कार्रवाइयों से हत्या, हत्या के प्रयास व बलात्कार की घटनाओं में कमी आई है। तीन सालों में पहली बार क्राइम चार्ट में रेत चोरी के 18 प्रकरण दर्ज किए गए। सट्टा-जुआ और अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। 15 बदमाशों पर जिला बदर व 3 के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई।
-शंकरलाल झारिया, टीआई बाबई

ट्रेंडिंग वीडियो