scriptप्राइवेट फर्म भी अब आंगनवाडियां ले सकेंगी गोद | Private firms will also be able to adopt Anganwadis | Patrika News

प्राइवेट फर्म भी अब आंगनवाडियां ले सकेंगी गोद

locationहोशंगाबादPublished: Jan 14, 2022 08:10:22 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

जिले में संचालित हैं १७७१ आंगनवाडी, पहले बनाए गए थे अटल बाल पालक

Patrika Logo

पत्रिका लोगो

एडाप्ट एन आंगनवाडी : प्राइवेट फर्म भी अब आंगनवाडियां ले सकेंगी गोद
जिले में संचालित हैं १७७१ आंगनवाडी, पहले बनाए गए थे अटल बाल पालक
होशंगाबाद
अब प्राइवेट फर्म भी आंगनवाडियां गोद ले सकेंगी। शासन की नई एडाप्ट एट आंगनवाडी योजना के तहत जिले की १७७१ आंगनवाडियों को निजी फर्मों को गोद देने की तैयारी महिला एवं बाल विकास विभाग कर रहा है। विभाग में ऑनलाइन आवेदन करके कोई निजी व्यक्ति भी आंगनवाडियों को गोद ले सकता है। आंगनवाडियों के बेहतर संचालन के लिए शासन ने एडाप्ट एट आंगनवाडी योजना लागू की है। जिसके तहत शहरी हो या ग्रामीण सभी आंगनवाडी केंद्रों का संचालन प्राइवेट फर्मों के माध्यम से किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आंगनवाडियों से दानदाताओं को जोडऩे के लिए अटल बाल पालक बनाए गए थे।
यह होगा प्रक्रिया में…
आंगनवाडी केंद्र को गोद लेने के बाद फर्म आंगनवाडियों का सुदृढीकरण और सेवाओं का उन्नयनीकरण कर सकेगा। इसके तहत आंगनवाडी भवन के लिए परिसर या भूमि, नवीन आंगनवाडी भवन का निर्माण, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, बाउंड्रीवॉल, बाल सुलभ शौचालय का निर्माण, भवन की मरम्मत, सोलर पेनल/विधुतीकरण की स्थापना, किचन/किचनशेड, पोषण वाटिका निर्माण किया जा सकेगा।
ये भी दे सकेंगे-
बच्चों हेतु आउटडोर एवं इनडोर खेल सामग्री
सीख आधारित खिलौने
टेबल /कुर्सी /फर्नीचर आदि
यूनिफार्म /जूते /चप्पल /स्वेटर /छाता
बालरूचिपूर्ण पेंटिंग
पंखे/लाईट/कूलर
दरी/मेट आदि सामग्री
अन्य आवश्यक सामग्री

तीन श्रेणियों में विभाजित होगी आंगनवाडी-
प्रथम: इस श्रेणी में उन आंगनवाडियों को रखा जाएगा। जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
द्वितीय: इस श्रेणी में वे आंगनवाडियां आएंगी, जहां अल्प सेवाएं हैं।
तृतीय: इस श्रेणी में उन आंगनवाडियों को शामिल किया जाएगा। जिसमें सुविधाएं नहीं है।
इनका कहना है…
शासन की एडाप्ट योजना के तहत आंगनवाडियों को इच्छुक फर्म या व्यक्ति गोद ले सकेंगे। जिसकी प्रक्रिया जिला स्तर पर शुरू कर दी गई है। इस संबंध में १४ जनवरी के बैठक भी रखी गई है।
-प्रमोद गौर, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो