scriptनिजी स्कूल संचालक ने की ऐसी धोखाधड़ी, केस दर्ज किया | Private school operator cheating, case filed | Patrika News

निजी स्कूल संचालक ने की ऐसी धोखाधड़ी, केस दर्ज किया

locationहोशंगाबादPublished: Oct 07, 2019 10:37:50 pm

Submitted by:

sandeep nayak

आरटीई की शासकीय राशि आहरण का मामला, डीपीसी एसएस पटेल ने दर्ज कराई रिपोर्ट दर्ज

FIR

FIR

सोहागपुर.ग्राम शोभापुर के एक निजी स्कूल संचालक पर शासकीय राशि के आहरण में सोहागपुर थाने में धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की गई है। एफआइआर डीपीसी एसएस पटेल ने दर्ज कराई है। आरेापी कपिल राय निवासी रॉयल ग्रुप एजुकेशन स्कूल शोभापुर स्कूल संचालक ने धोखाधड़ी कर शासकीय राशि का आहरण किया है। डीपीसी एसएस पटेल ने पत्रिका को बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत करीब साढ़े चार हजार रुपए की राशि के आहरण का मामला है।

यह है मामला
डीपीसी पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2016-17 में कोई छात्रा रॉयल गु्रप एजुकेशन स्कूल शोभापुर में आरटीई के तहत अध्ययनरत थी। तथा अगले सत्र 201-18 से उस छात्रा ने आस्था स्कूल में प्रवेश ले लिया तथा वर्तमान सत्र में भी वह वहीं अध्ययनरत है। 2016-17 की आरटीई की प्रतिपूर्ति फीस तो रॉयल स्कूल ने ले ली। लेकिन 2017-18 की प्रतिपूर्ति फीस भी रॉयल स्कूल द्वारा आहरित कर ली गई, जो कि लगभग साढ़े चार हजार रुपए थी। जिसकी शिकायत की गई थी तथा इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्र बताते हैं कि मामले की सही जांच की जानी चाहिए। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सत्र 2017-18 में छात्रा का नाम रॉयल स्कूल की सूची में पोर्टल पर क्यों दिख रहा था, जबकि वह तो उस सत्र में आस्था स्कूल की छात्रा थी। और यदि छात्रा आस्था स्कूल में प्रवेश ले चुकी थी तो सत्यापन के आधार पर पोर्टल से छात्रा का नाम तब भी रॉयल स्कूल में ही क्यों दिखाई दे रहा था। मामला अब पुलिस के हाथ में जांच के लिए है तथा देखना है कि जांच किस परिणाम तक पहुंचती है। मामले में डीपीसी पटेल ने बताया कि यही मामला अभी सीएम हेल्पलाइन पर भी है तथा इसका निराकरण होना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो