एसपी गुरुकरण सिंह के निर्देश के बाद महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता के बयान के बाद एडीआरएम गौरव सिंह के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज दर्ज कर डायरी गोविंदपुरा (हबीबगंज भोपाल) थाना भेजी है। महिला थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि 25 वर्षीय पीडि़ता क्लर्क ने एडीआरएम गौरव सिंह के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि रेलवेकर्मी पिता की नौकरी पर रहते हुए ही मौत हो गई। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बीते वर्ष 2019-20 में उसकी एडीआरएम गौरव सिंह से जान-पहचान हुई।
अनुकंपा की आड़ में एडीआरएम ने 21 मार्च 2021 को रेलवे ऑफिसर कॉलोनी हबीबगंज गोविंदपुरा स्थित बंगले पर महिला को पहली बार ले जाकर बलात्कार किया था। उसके बाद वह महिला को डरा-धमकाकर और नौकरी से निकलवा देने की धमकी देकर दैहिक शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपी एडीआरएम पीडि़ता के वीडियो, फोटो भी मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिए। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करता रहा। आरोपी ने पीडि़ता को शादी का झांसा भी दिया।
इनका कहना है...
महिला रेल कर्मचारी ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसे पिपरिया पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर उसका उपचार कराया था। पीडि़ता के बयान के आधार पर एडीआरएम गौरव सिंह के खिलाफ दैहिक शोषण का मामला महिला थाना में दर्ज किया है। चूंकि घटनास्थल भोपाल का है, इसलिए असल कायमी के लिए डायरी गोविंदपुरा भोपाल भेज दी गई है।
-डॉ. गुरकरण सिंह, एसपी नर्मदापुरम
महिला रेल कर्मचारी ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसे पिपरिया पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर उसका उपचार कराया था। पीडि़ता के बयान के आधार पर एडीआरएम गौरव सिंह के खिलाफ दैहिक शोषण का मामला महिला थाना में दर्ज किया है। चूंकि घटनास्थल भोपाल का है, इसलिए असल कायमी के लिए डायरी गोविंदपुरा भोपाल भेज दी गई है।
-डॉ. गुरकरण सिंह, एसपी नर्मदापुरम
मुझे फंसाया जा रहा है। पहले महिला ने सीएम हेल्पलाइन एवं पुलिस से पति की शिकायत की थी। हरदा पुलिस ने महिला के बयान भी लिए। उस समय महिला ने यह बातें क्यों नहीं की। पति-पत्नी मिलकर मुझे फसाने का प्रयास कर रहे हैं।
-गौरव सिंह, एडीआरएम (आरोपी)
-गौरव सिंह, एडीआरएम (आरोपी)