scriptरेलवे ओएचई लाइन का तार टूटा, डेढ़ घंटे बंद रहा अप ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन | Railway OHE line wire broken, one-and-a-half hours remained closed up | Patrika News

रेलवे ओएचई लाइन का तार टूटा, डेढ़ घंटे बंद रहा अप ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन

locationहोशंगाबादPublished: Dec 15, 2019 01:45:03 pm

Submitted by:

sandeep nayak

पॉवर सप्लाई बंद होने से पंजाबमेल भी हरदा रेलवे स्टेशन पर खड़ा रहा, यात्रियों को हुईं परेशानियां

रेलवे ओएचई लाइन का तार टूटा, डेढ़ घंटे बंद रहा अप ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन

रेलवे ओएचई लाइन का तार टूटा, डेढ़ घंटे बंद रहा अप ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन

हरदा. खिरकिया-दगडख़ेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार शाम को अप ट्रैक के उपर लगा २५ हजार वोल्टेज की ओएचई लाइन का तार टूट गया। इसके कारण उक्त ट्रैक पर खंडवा और इटारसी की तरफ आने वाली ट्रेनों का आवागमन करीब दो घंटे रूका रहा। इसी दौरान हरदा रेलवे स्टेशन पर आई पंजाबमेल भी आगे नहीं बढ़ पाई। घटना की सूचना पर खिरकिया टीआरडी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ओएचई लाइन का सुधार शुरू किया। जानकारी के अनुसार खिरकिया-दगडख़ेड़ी रेलवे के बीच स्थित रेलवे खंभा किमी 636/13-15 के अप रेलवे लाइन का ओएचई तार शाम 7.36 बजे अचानक टूट गया। इसके चलते ट्रेनों के इंजन को मिलने वाला पॉवर बंद हो गया और ट्रेनें जहां की तहां रूक गईं। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप ट्रैक पर रात 8.25 बजे ट्रेन क्रमांक 12138 पंजाबमेल आई। ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ पाई। डिप्टीएसएस द्वारा एनाउंस करने पर ओएचई तार टूटने की जानकारी मिली। लगभग डेढ़ घंटे तक पंजाबमेल स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़े रहने से यात्रियों को परेशानियां हुईं। वहीं इटारसी से खंडवा की तरफ जाने वाली अप रूट की कई ट्रेनें बीच में पडऩे वाले स्टेशनों पर ही खड़ी हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर आरपीएफ छनेरा और टीआरडी विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ओएचई लाइन को दुरुस्त कराकर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया। इस संबंध में आरपीएफ के उप निरीक्षक यतेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया ओएचई लाइन का सुधार होने पर रात लगभग 10 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन से पंजाबमेल आगे की ओर रवाना हुई। किंतु रात सवा 10 बजे सुपर फॉस्ट हमसफर एक्सप्रेस को भी स्थानीय स्टेशन पर रोका गया।

ट्रेंडिंग वीडियो