
जलगांव से निकली ट्रेन का अगला स्टॉपेज भोपाल स्टेशन का था। मरीज के परिजनों ने रात 22.47 बजे रेलवे अधिकारियों से संपर्क करते हुए मरीज के गंभीर होने की बात कही। इसके बाद भोपाल और इटारसी रेलवे अधिकारियों ने चर्चा करते हुए रात 23.12 बजे ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर रोका। यहां मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। कैंसर मरीज की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के लिए 7 मिनट इटारसी रेलवे स्टेशन पर रोके रखा। बाद में भोपाल पहुंचने पर जवाहरलाल कैंसर हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया।