scriptकोरोना वायरस के कारण रेलवे ने लिया बड़ा डिसीजन | Railways took major decision due to corona virus | Patrika News

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने लिया बड़ा डिसीजन

locationहोशंगाबादPublished: Apr 27, 2020 06:46:00 pm

Submitted by:

poonam soni

COVID-19

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने लिया बड़ा डिसीजन

कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने लिया बड़ा डिसीजन

बैतूल. नागपुर मंडल मध्य रेलवे द्वारा 16 मई को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाना है। रेलवे ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कागज पर सीधे आवदेन लेने से इनकार कर दिया है। कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए है। ्ररेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए रेलवे द्वारा कागज का उपयोग को बंद कर दिया गया है। इसी के चलते पेंशन अदालत में भी आवेदक को कागज पर लिखे आवेदन एवं दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जा रहे है। आवदेन को सभी दस्तावेज इ-मेल पर ऑनलाइन जमा करना होगा। लॉकडाउन, आपातकालीन परिस्थिति में पेंशन अदालत की कार्रवाई की जानकारी आवेदक को उपलब्ध संचार साधनों पर दी जाएगी। रेल मंडल से सेवानिवृत कर्मचारी यदि उन्हें अपने पेंशन अथवा निपटारा के भुगतान न होने से संबंधि शिकायत हो तो अपना नाम पदनाम, गे्रड, विभाग नियुक्ति तिथि सेवानिवृत्ति तिथि पेंशन पेमेंट ऑर्डर पीपीओ क्रमांक वॉटसएप, ई-मेल आईडी और शिकायत करते हुए 12 मई तक इमेल आईडी पर भेेजना होगा। पेंशन अदालत में कर्मचारी को जाने की भी अवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्या का समाधान करते हुए तुरंत उन्हें जबाव दिया जाएग।
कोरोना संक्रमण के चलते इमेल पर आवेदन लिए जा रहे है। नेशनल मजदूर यूनियन ने कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए वाट्सएप पर आवेदन करने की मांग है।
एके कटारे, सचिव नेशनल मजदूर यूनियन शाखा बैतूल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो