बदला मौसम : आधी रात तेज बारिश के साथ गिरे ओले, बढ़ी किसानों की चिंता
कई गांवों में सब्जी के साथ खेतों में खड़ी फसल को नुकसान

होशंगाबाद। शनिवार-रविवार की रात संभाग में कई जगह बारिश के साथ ओले गिरे हैं। जिससे किसानों को नुकसान बताया जा रहा है। साथ ही तेज हवा चलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल भी आड़ी हो गई। जिससे किसान परेशान हैं। उत्तरभारत में हो रही बर्फवारी का असर नर्मदांचल में भी है। शनिवार रात में इटारसी और होशंगाबाद में तेज बारिश हुई। होशंगाबाद का न्यूनतम तापमान 15.2 एवं अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इधर, पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 10.5 एवं बैतूल का 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बैतूल में गिरे ओले
बैतूल में बीती रात शाहपुर क्षेत्र में हुई आंधी तूफान के साथ भारी बारिश में आंवले के बराबर गिरे ओले से गेहूं चना सरसों आंवला आंवला की फसलें बर्बाद हो गई है वही तेज आंधी से शाहपुर विद्युत फीडर के अंतर्गत चार स्थानों पर 11 के वी तार सड़कों पर टूट कर गिर गए वही एक पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है विद्युत मंडल के जेई गोविंद राव डोंगरे ने बताया कि रात्रि 3.00 बजे से चली तेज आंधी से चार स्थानों के विद्युत तार सड़कों पर आ गए थे जिसे दुरुस्त किया जा रहा है जेई डोंगरे ने बताया कि विद्युत सप्लाई बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं एक जगह के छतो के टीन उड़कर तारों पर आ गए थे वही पुराने बस स्टैंड स्थित दिलबहार रेस्टोरेंट पर पुराना नीम का पेड़ गिर गया जिससे हजारों रुपए की क्षति हुई है
कई जगह पकी खड़ी थी फसलें
गौरतलब है कि कई जगह पर फसलें पकी हुई खड़ी थी। उनको कटने का इंतजार था। लेकिन देररात हुई बारिश और ओले गिरने से फसलें प्रभावित हो गई है।
महुआ की फसल बर्बाद
इधर, बारिश के चलते महुआ की फसल भी प्रभावित हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज