scriptतीसरी आंख की नजर में रहेगा शहर का यह बड़ा मेला | ramji baba mela hoshangabad 2019 start 18 febuary | Patrika News

तीसरी आंख की नजर में रहेगा शहर का यह बड़ा मेला

locationहोशंगाबादPublished: Feb 18, 2019 10:11:27 pm

Submitted by:

sandeep nayak

मेला स्थल गुप्ता ग्राउंड में खुलेगी पुलिस चौकी, तैनात रहे रहेंगे सौ जवान

cctv

police,cctv,Ujjain,War crime,millions of theft,nagda,

होशंगाबाद. इस बार का संत शिरोमणी रामजीबाबा मेला चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। नपा और पुलिस दोनों मिलकर यहां एक दर्जन सीसीवीटी कैमरे लगा रही है। मेला स्थल पर मंच के बाजू में ही अस्थाई पुलिस चौकी भी खोली जा रही है। सोमवार को एसपी एमएल छारी ने एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई आशीष पवार सहित नपा के अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कैमरे लगाने के साथ ही मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
इन स्थानों पर लगेंगे सीसीवीटी कैमरे
टीआई पवार ने बताया कि मेला स्थल के मध्य सहित मुख्य भीड़ वाली जगहों व समाधि स्थल पर सीसीटीवी कैमरे नपा के माध्यम से लगवाए जा रहे हैं। मेला प्रांगण में थाना स्तर के करीब सौ अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। दुकानदारों और व्यापारियों के आईडी कार्ड भी बनेंगे। इनका पुलिस वैरीफिकेशन भी होगा। कश्मीर में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है। बिजली, पानी और सफाई की निरंतर सप्लाई की भी व्यवस्थाएं नपा, बिजली कंपनी के माध्यम से की जा जाएगी। आगजनी को रोकने दुकानों-स्टॉलों में अग्निशमन यंत्रों के साथ ही रेत की बोरियां भी रखवाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो