नृत्य के साथ हुआ मेले का समापन-
रामजी बाबा मेले का समापन शुक्रवार को किया गया। नपा द्वारा आयोजित समापन समारोह में आठ वर्षीय परी अहिरवार ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आचार्य सोमेश परसाई, एसडीएम वंदना जाट, नंदू यादव, मनोहर बड़ानी, प्रकाश शिवहरे, पीयूष शर्मा, प्रवीण यादव, आरसी शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।
रामजी बाबा मेले का समापन शुक्रवार को किया गया। नपा द्वारा आयोजित समापन समारोह में आठ वर्षीय परी अहिरवार ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आचार्य सोमेश परसाई, एसडीएम वंदना जाट, नंदू यादव, मनोहर बड़ानी, प्रकाश शिवहरे, पीयूष शर्मा, प्रवीण यादव, आरसी शुक्ला सहित अन्य मौजूद थे।
गादी-चरण पादुका मौजूद, 150 से जल रही ज्योत-
संत रामजी बाबा की समाधि आस्था का बड़ा केंद्र है। 550 साल पहले बाबा ने समाधि ली थी। सैकड़ों साल बाद भी उनकी चरण पादुकाएं और गादी समाधि स्थल के पीछे घर में सुरक्षित है। जहां शहरवासी दर्शन करने पहुंचते है। समाधि पर करीब 150 साल से अखंड ज्योत जल रही है।
संत रामजी बाबा की समाधि आस्था का बड़ा केंद्र है। 550 साल पहले बाबा ने समाधि ली थी। सैकड़ों साल बाद भी उनकी चरण पादुकाएं और गादी समाधि स्थल के पीछे घर में सुरक्षित है। जहां शहरवासी दर्शन करने पहुंचते है। समाधि पर करीब 150 साल से अखंड ज्योत जल रही है।
खुशियों का मेला : 9 दिन लगा रामजी बाबा मेला, 1 करोड़ रुपए की हुई आमदनी
-मेले में लगी थी 500 दुकानें, नपा को मिला 34 लाख रुपए राजस्व, दुकानदारों की भी हुई चांदीखुशियों का मेला : 9 दिन लगा रामजी बाबा मेला, 1 करोड़ रुपए की हुई आमदनी
-मेले में लगी थी 500 दुकानें, नपा को मिला 34 लाख रुपए राजस्व, दुकानदारों की भी हुई चांदी
-मेले में लगी थी 500 दुकानें, नपा को मिला 34 लाख रुपए राजस्व, दुकानदारों की भी हुई चांदीखुशियों का मेला : 9 दिन लगा रामजी बाबा मेला, 1 करोड़ रुपए की हुई आमदनी
-मेले में लगी थी 500 दुकानें, नपा को मिला 34 लाख रुपए राजस्व, दुकानदारों की भी हुई चांदी